उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ी गाड़ियों की एंट्री बंद, महाशिवरात्रि तक ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

उत्तराखंड में महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ी गाड़ियों की एंट्री शहर के बीच बंद कर दी गई है। शहर के बीच ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। महाशिवरात्रि तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

बड़े वाहनों के शहर के अंदर आने पर रोक के चलते बार्डर पर लगी बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई है। :चालकों और परिचालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। काशीपुर के प्रतापपुर और पैगा बार्डर पर बड़े वाहनों को रोका गया है।

हरिद्वार में हर तरफ डाक कांवड़ियों की भागमभाग देखने को मिली। हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर पैदल और डाक कांवड़ दोनों ही भारी तादात में दिखे। हरिद्वार-दिल्ली राजमार्ग पर भी काफी संख्या में शिवभक्त अपने गंतव्य को जाते दिखे। यह पहला मौका था।

जब इतनी बड़ी संख्या में फाल्गुनी कांवड़ यात्रा में भी डाक कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे हैं। अभी तक इस सीजन की कांवड़ यात्रा में पैदल आने वाले कांवड़िए अधिक होते थे। साथ ही दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले कांवड़िए नजर आ रहे हैं, जो कि सावन में अधिक होते हैं।

धर्मनगरी बोल बम के जयकारों से गुंजाएमान रही। कल बुधवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों पर जलाभिषेक होगा। हरिद्वार में महाशिवरात्रि पर्व से 24 घंटे पहले कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ होगी। पतंद्वीप पार्किंग और चमगादड़ टापू में कांवड़ियों के वाहन का रैला दिखाई दे रहा है।

दिन भर पुलिस हाईवे पर व्यवस्था बनाती नजर आई। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर सबसे अधिक भीड़ रही। उधर नमामि गंगे घाट पर भी कांवड़ियों की भीड़ दिखी। कोटद्वार हरिद्वार हाइवे पर कांवड़ियों का रैला चल रहा है।

पंडित दिनदयाल उपाध्याय पार्किंग दोपहिया वाहनों से फुल हो गई। धर्मनगरी में अब हरतरफ भगवान शंकर के गाने ही चल रहे हैं। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पूरी तरह अब कांवड़ियों से पैक हो गया है। मंगलवार को और अधिक भीड़ उमड़ने का अनुमान है।

कांवड़ियों के लिए हेल्थ कैंप और भंडारा लगाया

हेल्थ नेटवर्किंग सेवा संस्थान की ओर से सत्य नारायण मंदिर राय वाला में सोमवार से 24 घंटे नि:शुल्क हेल्थ कैम्प और कांवड़ियों के लिए भंडारा लगाया गया है। डॉ. सूर्य प्रकाश भट्ट ने बताया कि सबसे अधिक रोगी पांव में छाले, खांसी, दस्त से पीड़ित थे। इस दौरान मीडिया सलाहकार दिगम्बर चमोली, जय सिंह, राजकिशोर तिवारी, दिगम्बर चमोली, उमेश नेगी, हृदय राम जोशी, रामी देवी तिवारी, जबर सिंह, अनन्त राम भट्ट आदि मौजूद रहे।

नजीबाबाद होकर हरिद्वार आने वाली बसें बस स्टैंड में नहीं आ रही हैं। कुमाऊं से नजीबाबाद होकर आने वाली बसों का भी संचालन प्रभावित है। शारदीय कांवड़ यात्रा के दौरान यूपी से आने और जाने वाली बसों का संचालन बाधित हो जाता है। हरिद्वार निगम की बसें वाया ऋषिकेश होकर कुमाऊं क्षेत्र के लिए जा रही हैं।

महाशिवरात्रि के लिए आज सज जाएंगे मंदिर

हरिद्वार में महाशिवरात्रि की तैयारियां कुंभनगरी में शुरू हो गई हैं। मंदिरों को सजाना शुरू हो गया है। मंगलवार तक मंदिरों को पूरी तरह से सजाया जाएगा। महाशिवरात्रि का मुहूर्त बुधवार और गुरुवार की सुबह तक है, लेकिन बुधवार की रात को ही शिवरात्रि की पूजा होगी।

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक शिवरात्रि की शुरुआत 26 फरवरी को सुबह 11.08 बजे शुरू होगी और इस तिथि का समापन 27 फरवरी को सुबह 8.54 बजे होगा। इसलिए प्रदोष काल पूजा मुहूर्त के हिसाब से 26 फरवरी को ही महाशिवरात्रि मनाई जाएगी।

शहर के प्रमुख शिवालय जैसे बिल्वकेश्वर महादेव, तिलाभाण्डेश्वर महादेव, दक्ष प्रजापति, नीलेश्वर महादेव, दरिद्र भंजन, कुंडी सोटा, गुप्तेश्वर महादेव समेत अन्य शिवालयों को सजाया जा रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker