तिरुवनंतपुरम में शख्स ने प्रेमिका समेत छह लोगों को उतारा मौत के घाट, फिर थाने जाकर किया सरेंडर

केरल से एक सनसनी वारदात सामने आई है। ये मामला केरल के तिरुवनंतपुरम में सामूहक हत्या से जुड़ा है। इस मामले में 23 साल के एक युवक ने पुलिस थाने में जाकर सरेंडर किया और बताया कि उसने अपनी मां, नाबालिग भाई और प्रेमिका समेत छह लोगों की हत्या कर दी। लेकिन पुलिस ने अब तक पांच लोगों की हत्या की पुष्टि की है।

ये हत्याएं सोमवार शाम को कुछ घंटों के दौरान तीन अलग-अलग जगहों पर हुईं। यह तब सामने आया जब आरोपी अफ्फान ने पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और घटनाक्रम की जानकारी दी।

पुलिस ने की 5 लोगों की मौत की पुष्टि

पुलिस ने आरोपी के 13 साल के भाई अहसान, दादी सलमा बीवी, मामा लतीफ, मौसी शाहिहा और उसकी प्रेमिका फरशाना की मौत की पुष्टि की है।

वहीं अफ्फान की मां की हालत गंभीर है और उनका तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आरोपी  ने खुद खाया जहर

आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने जहर खा लिया है। इसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस अभी तक हत्या के पीछे के मकसद का पता नहीं लगा पाई है और सामूहिक हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस को कबूलनामे पर हुआ संदेह

स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी को आखिरी बार सोमवार शाम 4:30 बजे पेरूमाला में बाइक से जाते हुए देखा गया था। घर से निकलने के समय वो बहुत सहज दिख रहा था, उसे देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि उसने अपने परिजनों की हत्या की है। पुलिस को पहले आरोपी के कबूलनामे पर शक हुआ, तो उन्होंने जिस ऑटो से शख्स थाने गया था उस ऑटो वाले से भी पूछताछ की, जिसने जानकारी होने से इनकार कर दिया।

आरोपी के घर की तलाशी

इसके बाद पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई। आरोपी के घर की तलाशी ली गई, तो वहां से उसके परिजनों के शव बरामद हो गए। पुलिस को इस मामले में अभी तक हत्याकांड के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि अफ्फान हाल ही में विदेश से विजिटिंग वीजा पर लौटा था। उसके पिता वर्तमान में विदेश में हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker