विधानसभा के सामने दंपत्ति ने किया ने किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ, पुत्री की गुमशुदगी से आहत एक व्यक्ति ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हजरतगंज क्षेत्र में विधानसभा के गेट नंबर पांच के पास आज सुबह एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ पहुंचा और अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया जिसे वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने विफल कर दिया।
उन्होने बताया कि विधानसभा के गेट नंबर पांच के पास कानपुर जिले के बिल्हौर क्षेत्र निवासी वेद नारायण दुबे (56) अपनी पत्नी निर्मला (54) के साथ ज्वलनशील तरल पदार्थ लेकर आत्मदाह का प्रयास करने के लिये पहुंचे थे मगर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल हस्तक्षेप कर दोनो को रोक लिया। दंपत्ति को हजरतगंज थाने ले जाया गया। पूछताछ में पता चला है कि दंपत्ति की पुत्री लापता है और पुलिसधारा 140(1) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर रही है।