दुकान विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, सिलेंडर से हमले का प्रयास, 6 गिरफ्तार

नोएडा, ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र में दुकान विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दतावली गांव में दो पड़ोसी पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हुए।घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक पक्ष ने सिलेंडर को सड़क पर पटककर विस्फोट करने का प्रयास किया। दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आए।
सूचना मिलते ही दादरी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच एक दुकान को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य कानूनी कार्रवाई जारी है।