Kawasaki Ninja की दो दमदार Bikes पर February 2025 में मिल रहा जबरदस्त डिस्‍काउंट

भारतीय बाजार में सामान्‍य बाइक्‍स के साथ ही प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्‍स को भी काफी पसंद किया जाता है। अगर आप इस महीने जापानी दो पहिया निर्माता Kawasaki की बाइक्‍स को खरीदने का मन बना रहे हैं तो किस बाइक पर कंपनी की ओर से February 2025 के दौरान कितना डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Kawasaki की बाइक खरीदने का बेहतरीन मौका

कावासाकी की ओर से भारतीय बाजार में एंट्री लेवल बाइक के तौर पर 300 सीसी सेगमेंट में Kawasaki Ninja 300 और 650 सीसी स्‍पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में Kawasaki Ninja 650 को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इन दोनों बाइक्‍स में से किसी एक को अगर February 2025 में खरीदना है तो आपको हजारों रुपये की बचत का मौका भी मिल सकता है।

Ninja 300 पर कितना मिलेगा डिस्‍काउंट

जानकारी के मुताबिक कावासाकी की ओर से Kawasaki Ninja 300 बाइक को इस महीने खरीदा जाता है तो इस पर 30 हजार रुपये तक के डिस्‍काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस महीने इस बाइक को घर लाने पर 30 हजार रुपये का डिस्‍काउंट कूपन दिया जा रहा है जिसे एक्‍स शोरूम कीमत में कम करवाया जा सकता है।

Ninja 650 पर क्‍या है ऑफर

कंपनी की ओर से 300 सीसी की Ninja 300 बाइक के अलावा 650 सीसी स्‍पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Kawasaki Ninja 650 पर भी इस महीने में डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। February 2025 में इस स्‍पोर्ट्स बाइक को खरीदने पर भी 45 हजार रुपये का डिस्‍काउंट कूपन दिया जा रहा है। जिसे एक्‍स शोरूम कीमत के साथ एडजस्‍ट करवाया जा सकता है।

कावासाकी की बाइक्‍स की कितनी है कीमत

कावासाकी की ओर से Ninja 300 को 3.43 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। वहीं Kawasaki Ninja 650 को 7.16 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है।

किस कंपनी की किस बाइक से है मुकाबला

कावासाकी की निंजा 300 को 300 सीसी सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला KTM RC 390, TVS Apache RR310, Suzuki Gixxer 250 जैसी बाइक्‍स के साथ होता है। वहीं Kawasaki Ninja 650 बाइक को भारत में Triumph Daytona 660, Aprilia RS 660 जैसी बाइक्‍स से कड़ी चुनौती मिलती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker