ग्वालियर में 6 साल के बच्चे का अपहरण, मां की आंखों में मिर्ची झोंक मासूम को बाइक पर ले गए बदमाश

 मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ग्वालियर शहर के मुरान क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बच्चे के अपहरण की वारदात सामने आई है। कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी जब बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं, तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया।

इसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया। वो बच्चे को उठाकर बाइक पर बैठ भाग निकल गए। कारोबारी की पत्नी उनके पीछे दौड़ीं लेकिन तब तक वो दूर निकल गए थे। यह पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर किडनैपर्स की तलाश शुरू कर दी है।

सड़क पर बैठे लोग

घटना के बाद से माता-पिता और आस-पास के लोग सड़क पर बैठ गए हैं। कारोबारी और उनकी पत्नी पुलिस से बार-बार अपने बच्चे को वापस लाने की गुहार कर रहे हैं।

बच्चे की जानकारी देने वाले को मिलेगा इतना इनाम

मुरार सीपी कॉलोनी से किडनैप हुए बच्चे (शिवाय गुप्ता) या अपहरणकर्ताओं की जानकारी देने वाले को आईजी अरविंद सक्सेना 30,000 रुपये की इनाम राशि देने घोषणा की है। उन्होंने जानकारी देने के‍ लिए +91 91310 46472 नंबर जारी किया है।

बच्चे के अपहरण का आर्डर

इससे पहले अलीगढ़ से भी एक ऐसा मामला सामने आया था। अलीगढ़ रहने वाली एक महिला को शादी के 15 साल तक कोई संतान नहीं हुई। उस महिला की बुजुर्ग मां ने दिल्ली के सीलमपुर में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार को बच्चे का इंतजाम करने के लिए कहा। उस रिश्तेदार ने तीन लाख रुपये में सौदा तय करके खजूरी में रहने वाली एक दंपती को किसी भी बच्चे के अपहरण का आर्डर दिया।

उस दंपती ने बीच साप्ताहिक बाजार एक महिला के दो वर्ष के बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया और अलीगढ़ में बेच दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker