बिहार में तीन माह की बच्ची की मारपीट कर और गला दबाकर हत्या, पढ़ें पूरी खबर…

भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित नोनिया टोला मोहल्ला में बुधवार की शाम एक तीन माह की दुधमुंही बच्ची की मारपीट कर और गला दबाकर हत्या कर दी गई। बाद में घर से शव बरामद किया गया। मृतका सोमैया कुमारी नोनिया टोला निवासी राजू कुमार की पुत्री बताई जाती है । मृत बच्ची के गर्दन पर जख्म का निशान पाया गया है।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। इस घटना को सास-बहू के बीच घरेलू कलह से जोड़कर देखा जा रहा है। बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि बिहिया नगर के नोनिया टोला मोहल्ला में घरेलू विवाद में एक दुधमुंही बच्ची की हत्या कर दी गई है।
सास-बहू से पूछताछ जारी
सूचना पर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार दल बल के साथ वहां पहुंच गए और जांच शुरू की गई। घर में मौजूद मृतका की मां और दादी दोनों से पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार मृतका की मां अपनी सास पर आरोप लगा रही है। जबकि,सास बहू पर ही आरोप लगा रही है। अभी जांच चल रही है।
पिता से पूछकर सच्चाई पता लगाने की कोशिश
मृतका के पिता से भी पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाया जा रहा है । थानाध्यक्ष के अनुसार मृत बच्ची के गर्दन पर जख्म पाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही खुलासा हो सकेगा। अभी मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। हर एंगल पर जांच जारी है।