महाकुंभ जाने की ऐसी होड़ कि चोक हो गया एमपी, 200 से 300km तक सड़कें जाम

यूपी के प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले जुटी भारी भीड़ का असर एमपी तक देखा गया। महाकुंभ जाने वाले तीर्थयात्रियों के वाहनों के कारण एमपी में 200 से 300 किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया। इसकी वजह से पुलिस को विभिन्न जिलों में रविवार को ट्रैफिक रोकना पड़ गया। एमपी पुलिस की ओर से ट्रैफिक रोके जाने के कारण यात्री कई घंटों तक सड़कों पर फंसे रहे। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

लोगों को सुरक्षित स्थान ढूंढने के निर्देश

एक दिन पहले भारी यातायात और भीड़भाड़ से बचने के लिए प्रयागराज की ओर जाने वाले सैकड़ों वाहनों को एमपी के विभिन्न क्षेत्रों में रोक दिया गया था। पुलिस ने बताया कि विभिन्न जिलों में पुलिस ने वाहनों का आवागमन रोक दिया। यही नहीं वाहन में सवार लोगों को सुरक्षित स्थान ढूंढने के लिए कहा गया।

कटनी में कल तक ट्रैफिक रोका गया

कटनी जिले में पुलिस वाहनों से घोषणा की गई कि सोमवार तक यातायात रोक दिया गया है।एमपी के मैहर जिले की पुलिस ने वाहनों को कटनी और जबलपुर की ओर लौटने और वहीं रुकने का निर्देश दिया। पुलिस ने कहा कि प्रयागराज की ओर जाना असंभव है क्योंकि 200 से 300 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।

वायरल हो रहे वीडियो

सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहीं वीडियो में मध्य प्रदेश के कटनी, मैहर और रीवा जिलों की सड़कों पर हजारों कारों और ट्रकों की लंबी कतारें देखी गईं। सड़कों पर लगे भीषण जाम से दो-चार हो रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि कटनी से लेकर रीवा के चाकघाट में एमपी यूपी सीमा तक 250 किलोमीटर लंबे मार्ग पर भारी जाम लगा है।

हालात दुरुस्त होने में लगेंगे एक से दो दिन

लोग कई घंटों से सड़कों पर फंसे हुए हैं। रीवा के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पांडे ने कहा कि भीड़ के कारण रविवार को यहां भारी जाम लग गया। आलम यह है कि हालात को सामान्य होने में एक-दो दिन लग जाने की संभावना है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एमपी पुलिस प्रयागराज प्रशासन के साथ कोऑर्डिनेशन के बाद वाहनों को जाने की अनुमति दे रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker