बिहार में बड़ी लापरवाही से रेलवे के कर्मचारी की दर्दनाक मौत

बिहार में एक बड़ी लापरवाही से रेलवे के कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल रेल ट्रैक की पेट्रोलिंग के दौरान एक ट्रेन ने रेल कर्मी को कुचल दिया। इस हादसे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है और यह किसकी लापरवाही है? हादसा कटिहार जिले में हुआ है।
कटिहार बरौनी रेलखंड के मजदिया रेलवे समपार के समीप ट्रैक का पेट्रोलिंग कर रहे रेलकर्मी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। मृतक रेलकर्मी प्रमोद कुमार नंदी भागलपुर जिला के नारायणपुर के रहने वाले थे। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात प्रमोद ट्रैक की पेट्रोलिंग ड्यूटी में निकले थे।
इसी दौरान मजदिया रेलवे ढाला के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर थाना लाया गया। जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया है। मृतक रेलकर्मी कुरसेला स्टेशन पर कार्यरत बताए गए हैं। वो देवीपुर ढाला से कुरसेला स्टेशन तक ट्रैक के पेट्रोलिंग का कार्य किया करते थे।