ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के रास्ते में बाधा बन रहे मकानों पर चलेगा बुलडोजर, विवाद सुलझाने को ये 2 विकल्प

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के निर्माण में आ रही अड़चन दूर करने की कवायद शुरू हो गई हैं। पिछले दिनों जिला उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। इसमें गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने मेट्रो रूट में आ रही अड़चनों को रखा था। रूट के बीच में सेक्टर-चार, सेक्टर-नौ, सूर्य विहार और भिवानी एंक्लेव कॉलोनी के कुछ मकान आ रहे हैं।

जिला उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के संपदा अधिकारी को इन अड़चनों को दूर करने के आदेश जारी किए हैं। जीएमआरएल के सर्वे में सामने आया है कि सेक्टर-नौ का एक और सेक्टर-चार के दो मकान आ रहे हैं। इन मकानों को एचएसवीपी ने आवंटित किया हुआ है। जिला उपायुक्त ने विवाद सुलझाने के लिए संपदा अधिकारी एक राकेश सैनी को जिम्मेदारी सौंपी है।

इन मकानों के बदले में या तो वैकल्पिक प्लॉट आवंटित किए जाएंगे या इनके मालिकों को मकान की एवज में मुआवजा राशि दी जाएगी। एचएसवीपी के संपदा अधिकारी एक राकेश सैनी ने बताया कि डीसी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी।

मकानों को तोड़ा जाएगा

सूत्रों के मुताबिक, सेक्टर-नौ के पास सूर्या विहार कॉलोनी और बसई के समीप भवानी एंक्लेव कॉलोनी के कुछ मकान भी मेट्रो रूट के बीच में आ रहे हैं। जीएमआरएल ने एचएसवीपी को अभी इन मकानों की जानकारी लिखित में उपलब्ध नहीं करवाई है। जानकारी मिलने के बाद जमीन का रिकॉर्ड देखा जाएगा कि एचएसवीपी ने इस जमीन का अधिग्रहण किया हुआ है या नहीं। यदि किया हुआ है तो इन मकानों को तोड़ा जाएगा। यदि नहीं किया हुआ है तो इन मकानों के अधिग्रहण या मुआवजा देने की योजना पर काम किया जाएगा।

कहां बनेगा पहला स्टेशन

बता दें कि, 28.5 किलोमीटर लंबे ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट पर कुल 27 स्टेशन बनाए जाएंगे। सबसे पहला स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और फोर्टिस अस्पताल के पास बनाया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज- छह, सेक्टर-10, सेक्टर- 37, गांव बसई, सेक्टर-नौ, सेक्टर-सात, सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज चार, उद्योग विहार फेज-पांच, साइबर सिटी में मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।

यहां बनेंगे 5 इंटरचेंज स्टेशन : इस मेट्रो रूट में पांच इंटरचेंज स्टेशन बनाए जाएंगे। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। सुभाष चौक के समीप भौंडसी से लेकर रेलवे स्टेशन तक निर्मित मेट्रो रूट के तहत इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। हीरो होंडा चौक के पास नमो भारत ट्रेन के साथ इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा। सेक्टर-पांच में इंटरचेज स्टेशन बनाया जाएगा। साइबर सिटी में नमो भारत ट्रेन का इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा।

शहर की इन 8 मुख्य सड़कों से गुजरेगी मेट्रो : ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो शहर की 8 मुख्य सड़कों से होकर निकलेगी। इसमें राव गजराज सिंह मार्ग, मेजर सुशील ऐमा मार्ग, कार्टरपुरी मार्ग, रेजांगला रोड, ओल्ड रेलवे रोड, नेकी राम रोड, कारगिल शहीद सुखबीर सिंह यादव रोड, नेताजी सुभाष मार्ग हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker