पर्यटकों को लुभाने के लिए उत्‍तराखंड में बड़ी प्‍लानिंग, GMVN तैयार कर रहा आकर्षक टूर पैकेज

शीतकाल में पर्यटकों को लुभाने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम आकर्षक टूर पैकेज तैयार कर रहा है। इसमें जंगल सफारी, पापुलर डेस्टिनेशन, ट्रेकिंग, राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग समेत अन्य साहसिक गतिविधियां शामिल हैं।

जल्द ही निगम की वेबसाइट से पर्यटक टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। इसमें पर्यटकों के आने-जाने के साथ ही निगम के गेस्ट हाउस में रहने-खाने समेत सभी जरुरी इंतजाम रहेंगे। साहसिक और पर्यटन गतिविधियों के लिए गाइड और ट्रेनरों के भी इंतजाम हैं।

जीएमवीएन के 88 गेस्टहाउस

गढ़वाल मंडल में जीएमवीएन के 88 गेस्टहाउस हैं। शीतकाल के मद्देनजर सभी गेस्टहाउस में हीटर और गीजर के इंतजाम किए गए हैं। शीतकाल में निगम अनछुए गेस्टहाउस में पर्यटकों का फ्लो बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। साहसिक खेलों के माध्यम से शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना है। इसी कड़ी में जीएमवीएन की ओर से औली में स्कीइंग प्रशिक्षण कराने से लेकर टिहरी में एक्रो फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।

मसूरी कार्निवल में भी भारी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है। थर्टी फर्स्ट और नए साल का जश्न मनाने के लिए भी भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड की रुख करेंगे। एडवेंचर के शौकीनों के लिए शिवपुरी, ऋषिकेश में राफ्टिंग प्रशिक्षण के लिए पैकेज तैयार कर रहा है।

तैयार किए जा रहे साहसिक, पर्यटन और तीर्थाटन के आकर्षक पैकेज

वहीं गगनचुंबी पर्वत श्रंखलाओं को नापने का शौक रखने वाले सैलानियों को चोपता, डोटीताल, गुलाबीकांठा, हर की दून, कालिंदीखाल, खदान पास, मयाली पास, द्रोणागिरी जैसे ट्रेकों का रुख कर सकते हैं।

जीएमवीएन के महाप्रबंधक पर्यटन दयानंद सरस्वती ने बताया कि शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साहसिक, पर्यटन और तीर्थाटन के आकर्षक पैकेज तैयार किए जा रहे हैं। इसे जल्द ही निगम की वेबसाइट में अपलोड किया जाएगा। पर्यटक आफिशियल वेबसाइट पर जाकर पैकेज का लाभ ले सकते हैं।

शहर में बने म्यूजियम व ईको पार्क

नई टिहरी। मास्टर प्लान नई टिहरी शहर में लंबे समय से म्यूजियम व इको पार्क की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोठ प्रयास नहीं हुए हैं। जनप्रतिनिधियों व स्थानीय निवासियों का कहना है कि मास्टर प्लान नई टिहरी शहर में म्यूजियम प्रस्तावित था। इसमें पुरानी टिहरी शहर की धरोहरों को संरक्षित किया जाना था लेकिन अभी तक कोई प्रयास नहीं हुए हैं।

उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई टिहरी नगर में म्यूजियम व इको पार्क निर्माण की मांग की है। नई टिहरी में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के वरिष्ठ नेता खेम सिंह चौहान, समाजसेवी डा. यूएस नेगी ने कहा कि डूब चुकी पुरानी टिहरी के बदले में बसाई गई नई टिहरी शहर में अभी तक ऐसा कुछ खास नहीं है। जहां पर पर्यटक घूम सके या कुछ समय बिता सके।

इसके लिए मास्टर प्लान शहर में कुछ हटकर होना जरूरी है। खेम सिंह चौहान ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने कई बार विभाग और प्रशासन को भी अवगत कराया है। उनका कहना है कि शहर में म्यूजियम बनाया जाना जरूरी है, जिसमें पुरानी टिहरी शहर की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित रखा जाना चाहिए।

म्यूजियम में इन्हें संरक्षित रखते हुए पर्यटक इस ओर आकर्षित होंगे। उन्हें साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों व नई पीढ़ी को पुरानी टिहरी की ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में पता चल सकेगा। इसके अलावा शहर में इको पार्क बनाया जाना भी जरूरी है।

इसके लिए नई टिहरी-चंबा मार्ग के ढाईजर में पूर्व में पार्क के लिए वन विभाग व संबंधित विभाग ने स्थलीय निरीक्षण भी किया था, लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ सका। उन्होंने इस दिशा में जल्द कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस मौके पर अनुसूया नौटियाल आदि मौजूद थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker