पेपर मिल के पास आग लगने से मचा हड़कंप, उत्तराखंड में तापमान बढ़ने से जंगल भी धधके

उत्तराखंड में तापमान में इजाफा होने लगा है। पारा बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। अल्मोड़ा में वनाग्नि के बाद आज शनिवार को उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में पेपर मील के पास झाड़ियों में आग लग गई।
आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, दूसरी ओर जंगल में आग को रोकने के लिए वन विभाग की भी पूरी तैयारी है। काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित एक पेपर मिल के पास झाड़ियों में आग लगने से हड़कंप मच गया।
दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद मिल और टाटा शोरूम की तरफ बढ़ रही आग पर काबू पाया। शुक्रवार रात करीब 10 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि बाजपुर रोड पर मल्टीवाल पेपर मिल के पास झाड़ियां में आग लगी है, जो फैक्ट्री की ओर बढ़ रही है।
सूचना पर फायर स्टेशन की एक फायर यूनिट घटना स्थल पर पहुंची। आग मल्टीवाल फैक्ट्री तथा टाटा शोरूम के पास लगी थी। जो तेजी से टाटा शोरूम तथा फैक्ट्री की ओर बढ़ रही थी। फायर यूनिट ने मोटर फायर इंजन से 02 होज की एक लाइन बिछाकर पंपिंग कर आग की तीव्रता को कम किया।
पानी समाप्त होने पर आईजीएल फैक्ट्री से पानी लाकर आग बुझाई गई। टीम में चालक दीपक राठौर, फायरमैन आकाश गैरोला, फायरमैन पंकज कुमार, फायरमैन सनी कुमार, महिला फायरमैन शिखा व राधिका आदि थे।
उधर, अल्मोड़ा के ताकुला ब्लॉक के कलेत में वन पंचायत के जंगल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना पर हंस फाउंडेशन के फायर फाइटर्स और वनकर्मी मौके पर पहुंचे। देर रात अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
तब तक जंगल को काफी नुकसान हो चुका था। जानकारी के मुताबिक कलेत के जंगल में आग की सूचना पर फायर फाइटर्स और वन विभाग के कर्मचारियों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था। आग की सूचना फायर ऐप के माध्यम से कंट्रोल रूम में दी गई। कुछ जगहों पर शाम करीब पांच बजे आग पर काबू किया गया, लेकिन तेज हवाओं ने अन्य जगह आग सुलगा दी।
देखते ही देखते आग आबादी क्षेत्र तक आ पहुंची। हालात बिगड़े तो सूचना 112 पर दी गई। इसके बाद फायर स्टेशन अल्मोड़ा से टीम को भेजा गया। देर रात बमुश्किल काबू पाया जा सका। आग बुझाने वालों में फायर मैन किशन सिंह, हरी अधिकारी, रवि आर्या, आदि थे।