V50e की लॉन्च डेट कंफर्म, सेल्फी लवर्स को खूब पसंद आएगा कैमरा

Vivo V50 को लॉन्च करने के बाद अब वीवो एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसकी लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। दरअसल, इस बार कंपनी वीवो V50e को पेश करने की तैयारी में है। कंपनी इस फोन को 10 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। यह फोन सफायर ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होने वाला है। फोन के दोनों कलर वैरिएंट बैक पर कलर चेंज करके अलग-अलग अनोखे पैटर्न दिखाएंगे। चलिए इन दोनों डिवाइस के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
Vivo V50e के खास फीचर्स
फोन में 6.77 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगा। वीवो ने अपने आगामी डिवाइस V50e स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स से भी पर्दा उठाया है, जिसमें ग्रुप सेल्फी फंक्शन के साथ 50MP ऑटो फोकस फ्रंट कैमरा, 116-डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन से लैस सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर मिलता है।
इस अपकमिंग फोन के फ्रंट और बैक दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। डिवाइस में एक नया ‘वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो’ मोड भी दिया गया है जो इवेंट फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किए गए AI-बेस्ड फिल्टर पेश करता है। इस दमदार फोन को कंपनी ने डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस, डायमंड शील्ड ग्लास और SGS फाइव-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन के लिए IP68 और IP69 रेटिंग के साथ तैयारी किया गया है।
5,600mAh की दमदार बैटरी
V50e में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट देखने को मिल सकता है, जिसे 8GB RAM और एक्स्ट्रा 8GB वर्चुअल RAM सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। यही नहीं डिवाइस में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,600mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है। AI-पावर्ड फीचर्स की बात करें तो इस फोन में ट्रांसक्रिप्शन असिस्टेंस, रियल-टाइम कॉल ट्रांसलेशन और गूगल का खास सर्किल टू सर्च फीचर भी मिलने वाला है। लॉन्च के बाद आप फोन को Amazon.in और वीवो के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल आउटलेट से खरीद सकेंगे।
Vivo V50e की कितनी हो सकती है कीमत?
लीक्स के अनुसार वीवो V50e की कीमत 30 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। वीवो V50 के बेस वैरिएंट को 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 40,999 रुपये तक जाती है, इस हिसाब से V50e की कीमत इससे काफी कम हो सकती है।