वीकेंड मनाने नैनीताल पहुंची हजारों पर्यटकों की भीड़, होटल्‍स हाउसफुल, देखते बन रही रौनक

सरोवर नगरी नैनीताल में वीकेंड पर सैलानियों का आना शुरू हो गया है। शुक्रवार को नगर के अधिकांश होटलों में 70 प्रतिशत से अधिक कमरे बुक हो गए।वहीं, पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ गई है।  गुरुवार शाम से सैलानियों का पहुंचना शुरू हो गया था, जो शुक्रवार देर रात तक जारी रहा। नगर के मुख्य स्थानों के अधिकांश होटल के साथ पार्किंग स्थल भी पैक हो गई हैं। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार पांच हजार से अधिक पर्यटक नैनीताल पहुंचे।

शनिवार को अधिक सैलानी पहुंचने की उम्मीद

रूसी बाईपास, नारायण नगर में पर्यटक वाहन पार्क करने व डायवर्जन प्लान लागू करने की नौबत नहीं आई। शनिवार को और अधिक संख्या में सैलानी पहुंचने की उम्मीद है। शुक्रवार को चिड़ियाघर, केव गार्डन, बाटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन व मालरोड पर काफी संख्या में सैलानी नजर आए। सैलानियों ने नौका विहार का भी आनंद लिया। शाम के समय सूर्यास्त का नजारा देखने सैलानी हनुमानगढ़ी पहुंचे हुए थे।उधर पंगोट, भीमताल, मुक्तेश्वर, कैंची धाम व भवाली में भी सैलानियों का पहुंचना शुरू हो गया है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पीआरओ रुचिर साह के अनुसार ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन शुरुआत हो चली है। अब सैलानियों की आवाजाही बनी रहेगी। उन्होंने रूसी बाईपास, नारायण नगर में पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने तथा भीड़ बढ़ने पर शटल वाहन सेवा के तहत सही कंडिशन वाले वाहनों को ही अनुमति देने का आग्रह किया है।

सड़क किनारे वाहन पार्क करने पर चालक को पीटा

नैनीताल: शहर में सड़क किनारे वाहन पार्क करने पर पालिका कर्मियों ने पिकअप चालक को बुरी तरह पीट दिया। चालक ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। उपचार के बाद वह कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचा तो दूसरा पक्ष भी कोतवाली पहुंच आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगा। पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी निवासी मुकुल कुमार शुक्रवार को निर्माण सामग्री उतारने नैनीताल आया था। उसने मेट्रोपोल परिसर के बाहर सड़क किनारे वाहन पार्क कर लिया। आरोप है कि इस दौरान नगर पालिका के कूड़ा वाहन से आ रहे युवक ने उससे वाहन हटाने को कहा। जब वह वाहन हटा रहा था तो वाहन सवार युवक उससे अभद्रता व गालीगलौज करने लगा।

विरोध करने पर युवक ने अपने दो अन्य साथियों को बुलाया व उसके साथ मारपीट कर दी। किसी तरह मौके से भागकर उसने अपनी जान बचाई। मारपीट में उसका जबड़ा बुरी तरह फट गया। पीड़ित के कोतवाली पहुंचने के बाद दूसरा पक्ष भी कोतवाली पहुंच पिकअप चालक पर गालीगलौज व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप लगाने लगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker