इन मामलों में Sonet से बेहतर हो सकती है Kia Syros SUV, इस दिन भारत में होगा लॉन्‍च

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से जल्‍द ही नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्‍च (Kia Syros SUV launch) किया जाएगा। Kia Syors नाम से आने वाली नई एसयूवी में कंपनी की ओर से कुछ बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। कंपनी की मौजूदा एसयूवी Kia Sonet के मुकाबले Kia Syros SUV में किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। इसे कब तक लॉन्‍च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च होगी नई SUV

Kia Syros SUV को भारतीय बाजार में 19 दिसंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से इसे Compact SUV सेगमेंट में लाया जाएगा। इसी सेगमेंट में कंपनी की ओर से Kia Sonet को भी ऑफर किया जाता है। लेकिन नई एसयूवी को सोनेट से ऊपर और सेल्‍टॉस के बीच में पोजिशन किया जाएगा।

Kia Sonet से बेहतर होगी Kia Syros SUV

किआ की ओर से लॉन्‍च की जाने वाली नई एसयूवी Kia Syros में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। फीचर्स और लुक्‍स के मामले में यह मौजूदा सोनेट के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर होगी। इसे EV9, Carnival 2024 की तरह डिजाइन किया गया है, जिस कारण यह इस मामले में सोनेट से बेहतर होगी। वहीं इसमें कई ऐसे फीचर्स भी दिए जाएंगे जिनको सोनेट में नहीं दिया जाता है।

बेहतरीन होगा इंटीरियर

कंपनी की ओर से लाई जाने वाली साइरोस एसयूवी का इंटीरियर भी काफी बेहतरीन होगा। इसकी रियर सीट को भी इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे सफर के दौरान ज्‍यादा आराम मिल सके। साथ ही इसमें सिंगल टोन इंटीरियर को दिया जा सकता है जिसके साथ एंबिएंट लाइट्स, रियर एसी वेंट्स, चार्जिंग पोर्ट, वायरलैस चार्जिंग, एयर प्‍यूरीफायर, 360 डिग्री कैमरा, ADAS जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker