Sub 4 मीटर में कौन सी SUV बनी नवंबर में लोगों की पसंद, Top-5 में शामिल हुईं ये गाड़ियां

देश में हर महीने बड़ी संख्‍या में सब 4 मीटर एसयूवी की बिक्री होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान कौन सी Sub 4 Mtr SUV की मांग रही है। Top-5 sub 4 mtr SUV की लिस्‍ट में कौन सी कंपनी की कौन सी एसयूवी शामिली हुई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

November 2024 में हुई कितनी बिक्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान देशभर में Sub 4 Mtr SUV सेगमेंट में 60 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस सेगमेंट में Tata Motors, Mahindra, Maruti Suzuki, Hyundai, Kia जैसी कंपनियों की ओर से बेहतरीन फीचर्स और कीमत पर एसयूवी ऑफर की जाती हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान देशभर में सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में जिस गाड़ी की सबसे ज्‍यादा मांग रही है वह Tata की Nexon है। इस एसयूवी की 15329 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है। मंथली बेसिस पर इसकी बिक्री में 3.86 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

दूसरे नंबर पर रही Maruti Brezza

मारुति की ओर से इस सेगमेंट में ब्रेजा एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली इस एसयूवी को भी काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। November 2024 के दौरान इस एसयूवी की कुल 14918 यूनिट्स की बिक्री हुई है। मंथली बेसिस पर इसकी बिक्री में करीब 10 फीसदी की कमी आई है, लेकिन फिर भी इसे दूसरी पोजिशन हासिल हुई है।

तीसरे नंबर पर आई Hyundai Venue

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से Venue को सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में लाया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी की भी November 2024 में 9754 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जिसके बाद Top-5 की लिस्‍ट में इसे तीसरी पोजिशन मिली है।

अगले नंबर पर रही Kia Sonet

किआ की ओर से सोनेट एसयूवी को भारतीय बाजार में सब फोर मीटर कैटेगरी में ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी की बीते महीने के दौरान 9255 यूनिट्स की बिक्री हुई है। मंथली बेसिस पर इसकी बिक्री में भी 4.57 फीसदी की कमी आई है, लेकिन यह भी Top-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।

Top-5 में शामिल हुई Mahindra XUV

महिंद्रा की ओर से भारतीय बाजार में अप्रैल 2024 में Mahindra XUV 3XO को लॉन्‍च किया गया था। जिसकी डिलीवरी को जून 2024 से शुरू किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने इस एसयूवी की 7656 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है। जिसके बाद इसे भी Top-5 में जगह मिली है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker