लखनऊ में महिला मतदाताओं का औसत प्रदेश के मुकाबले कम

लखनऊ, निदेशक निर्वाचन आयोग शुभ्रा सक्सेना ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की।उनके मुताबिक आयोग ने लखनऊ की मलिहाबाद, लखनऊ उत्तर, सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची और अभिलेखों की जांच की गई। लखनऊ में 9 विधानसभा क्षेत्र हैं और 3789 मतदान केंद्र हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 3959782 है। इसमें 2097582 पुरुष, 1862053 महिला और 147 थर्ड जेंडर मतदाता है। जिले का जेंडर रेशियो 888 और इलेक्ट्रोरल पॉपुलेशन रेशियो ईपी रेशइयो 65.55 फीसदी है।
निदेशक ने जेंडर रेशियो और ईपी रेशियो इलेक्टोरल पॉपुलेशन की समीक्षा की तो बताया गया कि प्रदेश का जेंडर रेशियो एक हजार मतदाताओं पर 906 तथा लखनऊ का जेंडर रेशियो 888 है। मलिहाबाद का जेंडर रेशियो सबसे कम है।आयोग की निदेशक ने जेंडर रेशियो बढ़ाने के आदेश दिए। जिले का ईपी रेशियो भी बढ़ाया जाए।उन्होंने आयु के आधार पर मतदाताओं की समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगगवार ने बताया कि ईआरओ के द्वारा डेडीकेटेड एईआरओ नियुक्त कर स्कूल, कालेजों और विश्वविद्यालयों में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय में दो बार वृहद कार्यक्रमों आयोजित किए गए। एसडीएम सरोजनीनगर के मुताबिक जेंडर रेशियो में सुधार के लिए महिला डिग्री कॉलेज में भी वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। जो महिलाएं किसी दूसरे राज्यों जनपदों विधानसभाओं से शादी करके जनपद आ रही है उनपर विशेष फोकस करते नाम मतदाता सूची में शामिल कराए जा रहे हैं। अधिकारी अपने कार्य का प्रतिदिन रजिस्टर तैयार करें। बीएलओ पर निर्भर रहकर कार्य न करें।छूटे हुए व्यक्तियों का भी फॉर्म भरकर उन्हें मतदाता सूची में शामिल करें।दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, सेक्स वर्कर के नाम सूची में शामिल कराए जाएं।नए मतदाता बनाते समय फोटो की गुणवत्ता का ध्यान दिया जाए। 80 से अधिक ईपी रेशियों वाले बूथों को चिह्नित कर उनमें सुधार किया जाए।