भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक ने मंच से दी रतलाम के कलेक्टर को धमकी
मध्य प्रदेश के रतलाम की सैलाना सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम और रतलाम एसपी अमित कुमार को अपने भाषणों के दौरान जमकर खरी खोटी सुनाई। विधायक ने मंच से धमकी देते हुए कहा कि कलेक्टर तेरे बाप का राज है क्या कि कोई भी आर्डर निकाल देगा। कलेक्टर जिला तेरे इशारे पर नहीं, कानून के हिसाब से चलेगा। इतना ही नहीं, विधायक ने रतलाम कलेक्टर के एससी सर्टिफिकेट पर भी सवाल उठाया।
राजस्थान के बांसवारा जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मंच से यहां तक कह दिया कि कलेक्टर ने अपनी जॉब के दौरान एससी के फर्जी सर्टिफिकेट लगाए हैं, जिसकी जांच होना चाहिए।
गौरतलब है कि चार दिन पहले विधायक कमलेश्वर डोडियार रतलाम जिला अस्पताल पहुंचे थे। वहां उन्होंने खुद मरीज बनकर अस्पताल की व्यवस्थाएं देखी। इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से उनका विवाद हो गया। डॉक्टर द्वारा विधायक को गाली देने का एक वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद विधायक कमलेश्वर डोडियार ने ड्यूटी डॉक्टर सीपीएस राठौर के खिलाफ रतलाम के स्टेशन रोड थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने विधायक की रिपोर्ट पर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
बाद में डॉक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने विधायक सहित चार लोगों पर मामला दर्ज किया। इधर विधायक कमलेश्वर डोडियार और आदिवासी संगठन के नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर आंदोलन की चेतावनी दी जा रही थी। इसे देखते हुए रतलाम कलेक्टर ने एक आदेश जारी किया, जिसमें कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में कोई भी धरना प्रदर्शन या ज्ञापन देने पर रोक लगाई गई थी।
विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कोर्ट का हवाला देते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत एक पत्र रतलाम कलेक्टर को भेजा। इसमें धरना प्रदर्शन के आदेश को निरस्त करने की मांग रखी गई थी। एक दिन बाद रतलाम जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्टर और एसपी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में रोक वाले आदेश को हटा दिया गया है। इसकी आधिकारिक जानकारी मैसेज के जरिए दी गई।
रविवार को भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार आदिवासियों के चिंतन शिविर में शामिल होने राजस्थान के बांसवाड़ा जिला पहुंचे थे। वहां उन्होंने रतलाम जिला अस्पताल में उनके साथ गलत व्यवहार और गाली देने वाले डॉक्टर को जमकर खरी-कोटी सुनाई। इसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए रतलाम कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए।
कलेक्टर को धमकी देते हुए विधायक डोडियार ने कहा कि कलेक्टर तेरे बाप का राज है क्या। कोई भी आर्डर निकाल देगा। जिला तेरे हिसाब से नहीं चलेगा। कानून के हिसाब से चलेगा। बांसवाड़ा के मंच से ही विधायक ने आंदोलन के लिए आदिवासियों को 11 दिसंबर को रतलाम बुलाया है। बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान करते हुए आंदोलन को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की है।