Nissan Magnite Facelift की डिलीवरी शुरू हुई, 55 से ज्यादा मिले सेफ्टी फीचर्स

Nissan Magnite Facelift को 4 अक्टूबर को लॉन्च किया गया है। अब पूरे भारत में इसकी डिलीवरी आज यानी 5 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इसे 6 वेरिएंट में लेकर आया गया है। कार निर्माता कंपनी निसान ने अब अपडेटेड SUV की ग्राहकों को डिलीवरी भी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं कि नए मैग्नाइट में क्या-क्या है और इसकी कीमत कितनी है।

Nissan Magnite Facelift: एक्सटीरियर

नए मैग्नाइट के डिजाइन में ज्यादा बड़े डिजाइन बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन मामूली अपग्रेड दिए गए हैं। इसकी बड़ी ग्रिल और बड़े क्रोम सराउंड, नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट बंपर और एलईडी टेल लाइट में ट्वीक किए गए आंतरिक लाइटिंग एलिमेंट दिए गए हैं। इसके साथ ही 16-इंच के ड्यूल-टोन एलॉय व्हील नए डिजाइन के हैं और नए पोज़िशन वाले फ्रंट फॉग लैंप भी नए डिजाइन के हैं।

Nissan Magnite Facelift: इंटीरियर

इसके इंटीरियर में काफी ज्यादा बदलाव किए गए हैं। इसके डैशबोर्ड, डोर पैड और सेंटर कंसोल के आसपास नया ब्लैक और ऑरेंज थीम दिया गया है। इसके डैशबोर्ड लेआउट, एसी वेंट का डिज़ाइन और स्टीयरिंग व्हील प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से काफी अलग है।

इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर की सेफ्टी को देखते हुए इसमें छह एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑटो-डिमिंग IRVM और एक 360-डिग्री कैमरा समेत और भी फीचर्स दिए गए हैं।

Nissan Magnite Facelift: इंजन

इसमें 1-लीटर N/A पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया गया है। इसका 1-लीटर N/A पेट्रोल वाला इंजन 72 PS और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल वाला इंजन 100 PS और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Nissan Magnite Facelift: कीमत

निसान मैग्नाइट की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये तक है। इसकी शुरुआती कीमतें केवल पहली 10,000 डिलीवरी के लिए लागू हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker