Maruti WagonR Waltz Limited Edition हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Maruti Suzuki ने WagonR का नया स्पेशल एडिशन वर्जन को लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन Maruti WagonR Waltz है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.65 लाख रुपये रखी गई है। वैगनआर रेंज के इस स्पेशल एडिशन में विजुअल एन्हांसमेंट और फीचर्स को जोड़ा गया है। आइए जानते हैं कि Maruti WagonR Waltz Limited Edition में क्या कुछ खास दिया गया है।
Maruti WagonR Waltz Limited Edition: फीचर्स
नई मारुति सुजुकी वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.2-इंच टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, फ्रंट क्रोम ग्रिल, फॉग लैंप, व्हील आर्च क्लैड्डिंग, बंपर प्रोटेक्टर, साइड स्कर्ट, बॉडी साइड मोल्डिंग समेत और भी बहुत कुछ दिया गया है। इसके केबिन में नए डिजाइनर फ्लोर मैट और सीट कवर, नया टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, स्पीकर, सिक्योरिटी सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ इंटीरियर स्टाइलिंग किट भी दी गई है।
Maruti WagonR Waltz Limited Edition: स्पेसिफिकेशन
इसमें किसी तरह का मैकेनिकल अपग्रेड नहीं किया गया है। यह हैचबैक 1.0-लीटर और 1.2-लीटर K- सीरीज पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ है। साथ ही यह 1.0-लीटर पेट्रोल मोटर के साथ CNG वैरिएंट में भी उपलब्ध है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT से जोड़ा गया है, जबकि इसके CNG वेरिएंट में केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ESC और हिल होल्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Maruti WagonR Waltz Limited Edition: वेरिएंट
मारुति वैगनआर वाल्ट्ज लिमिटेड एडिशन को तीन वेरिएंट में लाया गया है, जो Lxi, VXi और ZXi है। इस स्पेशल एडिशन की कीमत 5.65 लाख रुपये है।