दिल्ली-NCR में मौसम का बदला मिजाज, तेज हवाओं के साथ हो रही झमाझम बारिश
राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों का मौसम एक बार फिर सुहाना हो गया है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं नोएडा सेक्टर 29, 27 सहित कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है।
बता दें, मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी। इससे पहले राजधानी और एनसीआर में गुरुवार को भी तेज बारिश हुई थी, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया था।
इस महीने हुई बीते 13 साल के मुकाबले अधिक बारिश
लगातार चौथे दिन राजधानी में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई। इससे दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से भी खासी राहत मिली है। आलम यह है कि अगस्त में वर्षा ने जहां 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।