दिल्ली: इंद्रलोक से कश्मीरी गेट तक बढ़ेगा मुनक नहर एलिवेटेड कॉरिडोर

मुनक नहर एलिवेटेड कॉरिडोर को इंद्रलोक से कश्मीरी गेट तक बढ़ाया जाएगा। इसके लिए चार किलोमीटर लंबी टनल बनेगी। इससे पहले योजना थी कि बवाना से इंद्रलोक तक 20 किलोमीटर लंबा सिग्नल फ्री एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाए लेकिन अब इस योजना को चार किमी का विस्तार दिया गया है। इससे कश्मीरी गेट के आसपास ही नहीं बल्कि मध्य दिल्ली में जाम की समस्या खत्म होगी। साथ ही, जिन वाहनों को हरियाणा की तरफ जाना होगा उन्हें सिग्नल फ्री कॉरिडोर की सुविधा मिलेगी।

यह योजना दिल्ली सरकार की उस दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत शहर के सड़क ढांचे को आधुनिक और टिकाऊ बनाया जा रहा है। मुनक नहर एलिवेटेड कॉरिडोर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से लेकर मध्य दिल्ली तक सिग्नल-फ्री और तेज रफ्तार सफर मुहैया कराएगा। यह परियोजना पूरी होने के बाद सोनीपत, रोहतक और यूईआर से आने वाले वाहनों को सीधे मध्य दिल्ली तक पहुंचने का वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। अभी मुकरबा चौक, आजादपुर, रोशनारा रोड और बुराड़ी क्षेत्र में घंटों जाम लगता है लेकिन एलिवेटेड कॉरिडोर और सुरंग के संयोजन से यह समस्या खत्म होगी। परियोजना पूरी होने के बाद हरियाणा बॉर्डर से कश्मीरी गेट तक का सफर करीब 40% तक कम समय में पूरा होगा।

मध्य दिल्ली को होगा सबसे ज्यादा फायदा
चार किमी लंबी टनल इंद्रलोक से आईएसबीटी कश्मीरी गेट को सीधे जोड़ेगी। इससे दिल्ली मेट्रो स्टेशन, बस टर्मिनल और रेलवे स्टेशन के पास वाहनों का दबाव कम होगा। मार्ग के शुरू होने से नॉर्थ, नॉर्थ-वेस्ट और वेस्ट दिल्ली के हजारों लोगों को सीधा फायदा होगा जो रोजाना कश्मीरी गेट, सिविल लाइंस, आईटीओ या पुरानी दिल्ली की तरफ यात्रा करते हैं। मौजूदा समय में कश्मीरी गेट ट्रैफिक के लिहाज से काफी बड़ा हाटस्पाॅट बन चुका है। यहां पर पांच अलग-अलग दिशाओं से ट्रैफिक की आवाजाही होती है। ऐसे में जाम आम बात है।

पीडब्ल्यूडी की अन्य विभागों से बातचीत शुरू
पीडब्ल्यूडी ने इस योजना को दिल्ली की संपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर पॉलिसी के अनुरूप लागू करने के लिए अन्य विभागों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। तैयार की जा रही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) में इंजीनियरिंग डिजाइन, सुरंग निर्माण की तकनीकी योजना और मौजूदा एलिवेटेड नेटवर्क के साथ एकीकरण की रूपरेखा तय की जाएगी। इस डीपीआर के बाद परियोजना की लागत, भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह परियोजना आंतरिक संकरी सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव घटाएगी और सुरक्षित, तेज व पर्यावरण-अनुकूल यातायात को बढ़ावा देगी।

हरियाणा से निर्बाध कनेक्टिविटी मुनक नहर रोड दिल्ली-हरियाणा के बीच अहम कनेक्टिविटी रूट है। इस विस्तार के बाद यह मार्ग सीधे दिल्ली के मुख्य हिस्सों कश्मीरी गेट, आईएसबीटी, सिविल लाइंस और आउटर रिंग रोड से जुड़ जाएगा। इस कनेक्टिविटी से व्यापारिक इलाकों तक सामान की ढुलाई तेज और सुगम होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker