MP के इतने जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें मौसम विभाग का अपडेट…
मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का स्ट्रांग सिस्टम बना हुआ है। प्रदेश के उज्जैन, रतलाम और छिंदवाड़ा सहित 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मौसम विभाग ने 24 घंटे में चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। शुक्रवार से भोपाल मैं लगातार बारिश हो रही है। वहीं इंदौर में शुक्रवार देर शाम हुई बारिश से उज्जैन की शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया। शिप्रा नदी के आसपास बने मंदिर आधे से ज्यादा डूब चुके हैं। वंही भोपाल इंदौर डैम के गेट खोले गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, उज्जैन से लगा जिला इंदौर और देवास में लगातार हो रही बारिश से उज्जैन की शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी से लगे रामघाट स्थित कई मंदिर में शिप्रा नदी का पानी घुस गया है। उज्जैन शहर में शुक्रवार से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। शनिवार को भी बारिश का दौर जारी है। बीती रात करीब एक इंच बारिश हुई। शहर में अबतक कुल 22 इंच बारिश ही हुई है।शुक्रवार इंदौर में हुई तेज बारिश के बाद उज्जैन की शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। इससे क्षिप्रा के घाट पर बने छोटे मंदिर जलमग्न होने लगे है। मां शिप्रा नदी का आरती द्वार सहित रामघाट पर स्थित कई मंदिर डूब गए। बढ़ते जल स्तर को देखते हुए एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम को तैनात किया गया है और नदी पर जाने के लिए सख्त मनाही की जा रही है।
45 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के 45 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 23 जिले ऐसे हैं, जहां 24 घंटे में 4 इंच या इससे अधिक पानी गिर सकता है। इसके साथ मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, सहित इंदौर, सीहोर, देवास, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटो में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के 26 जिलों में बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान इंदौर में सबसे ज्यादा 6 इंच पानी बरस गया है तो उज्जैन में 1 इंच, भोपाल में सवा 3 इंच, गुना में 2 इंच, छिंदवाड़ा में 2 इंच, उमरिया में 3 इंच पानी गिर गया। भोपाल में शुक्रवार को शुरू हुई बारिश रातभर जारी रही है। लगातार हो रही बारिश से भदभदा डैम के 2 गेट को खोला गया। वहीं कलियासोत डैम का भी एक गेट खोला है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ के चलते इंदौर-उज्जैन समेत 26 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 25 अगस्त से सिस्टम और मजबूत हो जाएगा। उज्जैन और छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में हल्की गरज चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।भोपाल, नीमच,उज्जैन, मंदसौर के साथ अलीराजपुर, खंडवा, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और जबलपुर में भी तेज बारिश की संभावना जताई है।