पत्नी के खर्चों से तंग आकर पति ने हत्या की रची साजिश, जानिए पूरा मामला
दूसरी पत्नी के खर्चों से तंग आकर एक पति ने साजिश कर अपने साथियों की मदद से उसकी हत्या कर दी। आरोपी पति ने बाइक से भाई के साथ जा रही पत्नी की मोटरसाइकिल का कार से एक्सीडेंट करा दिया। इस घटना में बुरी तरह घायल दूसरी पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो हत्या के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी पति और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
दरअसल, यह पूरा मामला ग्वालियर के झांसी रोड इलाके का है। यहां 13 अगस्त को विक्की फैक्ट्री के पास अपने भाई संदेश के साथ बाइक पर जा रही दुर्गावती को इको स्पोर्ट्स कार द्वारा टक्कर मारी गई थी। टक्कर में घायल भाई-बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुर्गावती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता लगा कि दुर्गावती के पति अजय भार्गव के साथ उसके संबंध पिछले कई दिनों से ठीक नहीं थे। जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि अजय भार्गव ने दुर्गावती से दूसरी शादी की थी और वह उसके खर्चों से परेशान था। ऐसे में उसे ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत की योजना बनाई।
योजना पर अमल करने के लि उसने झांसी के रहने वाले कुछ दोस्तों को इको स्पोर्ट्स कार से ग्वालियर बुलाया। उसके बाद विक्की फैक्ट्री के पास इन आरोपियों ने भाई के साथ जा रही दुर्गावती की बाइक में टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है। इसमें आरोपी पति और कार के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।