पाकिस्तानी रेस्टोरेंट के बंद होने से गई 700 लोगों की नौकरी, हाथों में टर्मिनेशन लेटर लिए फूट-फूट कर रोते दिखे कर्मचारी
कोर्ट के ऑर्डर के बाद पाकिस्तान के इस्लामाबाद के फेमस रेस्तरां मोनाल को बंद किया जा रहा है, जिस वजह से करीब 700 से अधिक एम्प्लॉयज की नौकरी चली जाएगी. नौकरी खत्म होने की खबर सुनकर एम्प्लॉयज को काफी बड़ा झटका लगा है. नौकरी जाने के कारण भविष्य की अनिश्चितताओं को लेकर चिंतिंत एम्प्लॉयज हाथ में टर्मिनेशन लेटर लेकर रोते हुए दिखाई दिए. वहीं इस दौरान अपने इस दुख के चलते एक शख्स बेहोश तक हो गया. मोनाल रेस्तरां के एम्प्लॉयज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स एम्प्लॉयज की इस बेहाल हालत को देखकर हमदर्दी जता रहे हैं. मोनाल इस्लामाबाद के सबसे लोकप्रिय रेस्तरां में से एक था, जिसे अब कोर्ट के ऑर्डर के बाद बंद किया जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
पाकिस्तानी अखबार द डाउन के मुताबिक, देश के सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में मोनाल सहित इस्लामाबाद के मार्गल्ला हिल्स नेशनल पार्क के भीतर के सभी रेस्त्रां को बंद करने का आदेश दिया है. पर्यावरण संबंधी चिंताओं के चलते सुप्रीम कोर्ट ने 11 जून 2024 को यह फैसला सुनाया था. कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मोनाल ने 11 सितंबर को रेस्तरां स्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया है, जिससे दो दशकों से क्षेत्र में दी जा रही सेवा समाप्त हो जाएगी. मोनाल का उद्घाटन 2006 में हुआ था, जो अपने उच्च स्तर की सर्विस के लिए जाना जाता था. इस्लामाबाद के पर्यटन उद्योग में मोनाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
बेहोश हो गया एम्प्लॉई
मोनाल रेस्तरां में काम करने वाले सभी एम्प्लॉयज को टर्मिनेशन लेटर थमा दिया गया है. हाथों में लेटर लेकर आंसू पोछते एम्प्लॉयज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बेहोश भी होता नजर आता है. रेस्तरां के मालिक लुकमान अली अफजल ने स्वीकार किया कि कर्मचारियों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. कर्मचारियों के नाम एक इमोशनल चिट्ठी में अली अफजल ने लिखा, “काश मैं सभी को रातों-रात नौकरी दे पाता, लेकिन मौजूदा वित्तीय संकट को देखते हुए समूह आपको अन्य परियोजनाओं के लिए दोबारा नियुक्त नहीं कर सकता है. कृपया इसे दैवीय इच्छा से निर्देशित निर्णय के रूप में स्वीकार करें और वैकल्पिक रोजगार की तलाश शुरू करें.”