बालों की तारीफ करते हुए फ्लाइट में को-पैसेंजर ने महिला को दी चीट्ठी, अंदर रखी थी ऐसी चीज जानकर हो जाएंगे हैरान

यात्राओं के अनुभव भी बेहद निराले होते हैं. कभी किसी अनजान यात्री के साथ इतनी मीठी बातचीत होती है कि जीवन भर के लिए एक खास अनुभव मिल जाता है. सफर में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक से कई बार हमारी बॉन्डिंग हो जाती है. यात्रा में अच्छे लोगों के अलावा कई बार बुरे लोगों से भी दो-चार होना पड़ता है. खासतौर पर अगर कोई महिला अकेले ट्रैवल कर रही हो तो कई पुरुष अपनी बेकार हरकतों से बाज नहीं आते. ऐसे कुछ लोग कई बार अपनी बातों और एक्शन से सामने बैठी महिला को असहज महसूस करवा ही देते हैं. एक एक्स यूजर ने फ्लाइट में अपने एक ऐसे ही अजीब से अनुभव के बारे में बताया है. हालांकि, महिला का कहना है कि वह शख्स या उसकी हरकतें डराने वाली नहीं थी.

महिला को दिया पेपर नोट

फ्लाइट में महिला के पीछे वाली सीट पर बैठे एक शख्स ने उसे उतरते समय एक कागज के टुकड़े पर कुछ लिख कर थमा दिया और उसे बाद में पढ़ने के लिए कहा. महिला ने अपना यह एक्सपीरियंस अपने एक्स पोस्ट के जरिए शेयर किया है. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, महिला ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “जब मैं विमान से उतर रही थी, मेरे पीछे वाले व्यक्ति ने मुझे एक कागज का टुकड़ा दिया और कहा ‘यह लो और इसे बाद में पढ़ना. मैं वादा करता हूं कि यह डरावना नहीं है.’ मैंने इसे लिया और बाद में पढ़ा. यह एक हस्तलिखित नोट था, जिसमें मेरे लंबे बालों की तारीफ की गई थी”

सौ डॉलर का नोट

पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, महिला के बालों की लंबाई की तारीफ लिखे कागज के टुकड़े के अलावा उसमें 100 डॉलर का एक नोट भी था. महिला ने उस शख्स की हरकत को अजीब बताया. हालांकि, महिला ने शख्स को क्रीपी मानने से यह कहकर इंकार कर दिया कि, उसने फोन नंबर या बाद में कॉन्टैक्ट करने की कोशिश नहीं की, जबकि नेटिजन्स शख्स की इस हरकत को अस्वीकार्य बता रहे हैं. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार शख्स क्रीपी था, लेकिन कम से कम उसने क्रीपी टैक्स चुकाया.” दूसरे यूजर ने लिखा, “उसने आपके बाल पूरी तरह से चुरा लिए हैं और किसी वूडू पुजारिन से गुड़िया बनवा ली है.”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker