बिहार: गया कोर्ट में फायरिंग से हड़कंप, पेशी पर आए फोटो खान को लगी गोली
गया जिले की शेरघाटी कोर्ट कैंपस में फायरिंग से हड़कंप मच गया। जिसमें पेशी पर आरोपी फोटो खान घायल हो गया। इस गोलीकांड में एक सिपाही भी घायल हुआ है। हालांकि कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए एक हमलावर को दबोच लिया है।
घटनास्थल से तीन खोखे मिले हैं। जिसके बाद एफएसल टीम को बुलाया गय। शेरघाटी के एएसपी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। फोटो खान अनवर खान मर्डर केस के अभियुक्त है। जिसकी आज पेशी थी। इस दौरान उसी की हत्या के मकसद से हमलावरों ने फायरिंग की। जिसमें दो गोली फोटो खान को लगी, और एक गोली सिपाही को लगी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।