भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं ये मोटरसाइकिल, देंखे लिस्ट…

बजाज ने 5 जुलाई को दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Freedom 125 को लॉन्च किया। यह बाइक दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल होने के साथ ही भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी भी बन गई है। कंपनी दावा कर रही है उनकी यह बाइक 330 किमी का ड्राइविंग रेंज देगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स कौन सी है।

बाइक्सइंजनपावरटॉर्कमाइलेजकीमत (एक्स-शेरूम)
Bajaj Freedoom 125 CNG125cc9.3bhp9,7Nm330km (रेंज)95,000
Honda Livo Drum109.51cc8.79bhp9.30Nm74km78,500
Bajaj Platine 100102cc8.02bhp8.05Nm72km67,808
Hero Splendor Plus97.2cc8.02bhp8.05Nm73 km75,141
TVS Sport109.7cc8.19bhp8.7Nm70km59,881
Honda Shine98.98cc7.38bhp8.05Nm65km65,900

Honda Livo Drum

होंडा की यह बाइक 109.51 cc के इंजन के साथ आती है, जो 8.79 PS का पावर और 9.30 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक की माइलेज की बात करें तो कंपनी दावा करती है ये 74 किलोमीटर तक दौड़ सकती है. इस बाइक की एक्स-शोरूप कीमत 78,500 रुपये है।

Bajaj Platina 100

बजाज ऑटो की यह बेहद पॉपुलर बाइक है, खासकर माइलेज को लेकर। इस बाइक के माइलेज को लेकर कंपनी की तरफ से कहा जाता है यह एक लीटर पेट्रोल में 72 किलोमीटर तक चल सकती है। यह बाइक 102 cc के इंजन के साथ आती है, जो 7.79 bhp का पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Bajaj Platina 100 की एक्स-शोरूम कीमत 67,808 रुपये है।

Hero Splendor Plus

हीरो मोटोकॉर्प की यह बाइक भारते में बेहत पॉपुलर है। ये बाइक आपको सड़क पर हर 10वें चालक के पास दिख जाएगी। इस बाइकी की एक्स-शोरूम कीमत 75,141 है। यह बाइक 97.2 cc इंजन के साथ आती है, जो 8.02 PS का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 73 किलोमीटर का माइलेज देती है।

TVS Sport

टीवीएस मोटर की यह बाइक दो मॉडल के साथ आती है, एक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 59,881 रुपये और दूसरे की कीमत 71,223 रुपये है। यह बाइक में 109.7 cc का इंजन दिया गया है, जो 8.19 bhp का पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के माइलजे की बात करें तो यह एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर चलती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker