Bajaj Freedom 125 कुछ ही देर होगी लॉन्च, दुनिया की पहली CNG बाइक

Bajaj ने आज दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च कर दी है। इस बाइक का नाम Freedom 125 है। इस बाइक में 125cc इंजन दिया गया है। इस बाइक में CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट होने के लिए स्विच दिया गया है। कंपनी दावा कर रही है कि उनकी यह बाद देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल होगी।

शानदार है बाइक का डिजाइन

बाइक की डिजाइन की बात करें तो इसमें साधारण कम्यूचर डिजाइन दिया गया है। बाइक में एलईडी हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इस बाइक में आपको एक लंबी सिंगल-पीस दी गई है, जिसके नीचे CNG टैंक दिया गया है। इस बाइक में 17-इंच का व्हील और ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं। Freedom 125 CNG बाइक में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम कॉम्बो कॉम्बिनेशन दिया गया है। स्पाई शॉट्स में LED हेडलाइट दी गई है।

दिए गए हैं एडवांस फीचर्स

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक में पेट्रोल टैंक के साथ ही सीएनजी सिलेंडर दिया गया है। इसमें एक छोटा पेट्रोल टैंक दिया गया है। वहीं, CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट होने के लिए एक स्विच भी है। दुनिया की पहली सीएनजी बाइक में मजबूत, टैंक, राउंड हेडलाइट, हैंडलबार ब्रेसेस, नॉकल गार्ड और फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक में ग्राउंड क्लियरेंस और एडवेंचर स्टाइल दिया गया है। इसमें एक बड़ा साइड पैन, स्टाइलिश बैली पैन, 5-स्पोक एलॉय व्हील्स, पिलियन के लिए मजबूत ग्रैब रेल, रिब्ड सीट, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, रियर मोनो-शॉक सेटअप, टायर हगर दिया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker