उफनती नदी में कूद गया जंगल का राजा, बब्बर शेर की चालाकी देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

कहते हैं कि जंगल में उन्हीं खूंखार जानवरों का दबदबा होता है, जो ताकतवर होता है और बात जब ताकत की हो तो जंगल के राजा बब्बर शेर का नाम सबसे पहले आता है. इस खूंखार शिकारी के सामने आने से जंगल के अन्य खतरनाक जानवर भी कतराते हैं. हाल ही में शेर का एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान है. वीडियो में शेरों को एक उफनती नदी को जबरदस्त तरीके से पार करते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि, वायरल हो रहा यह वीडियो मासाई मारा नेशनल रिजर्व में रिकॉर्ड किया गया है

शेरों ने मारी बाजी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इस वीडियो को लेटेस्ट साइटिंग्स नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसमें तीन शेर नदी के दूसरी तरफ जाने का रास्ता खोजते नजर आ रहे हैं. रास्ता खोजने के लिए इन खूंखार शिकारियों को अलग ही दिमाग लगाते देखा जा सकता है. वीडियो में सभी शेर ये अंदाजा लगाते नजर आ रहे हैं कि, पानी तेजी से बह रहा है और नदी उफान मार रही है. इसके बाद सभी बारी-बारी से नदी पार करते दिखाई देते हैं. हालांकि, तीसरा शेर हिचकिचाकर पीछे हटता नजर आता है.

यहां देखें वीडियो

28 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, सबसे पहले पहला शेर तैरकर नदी पार करने में कामयाब हो जाता है. इसके बाद दूसरा शेर पानी से बाहर आता नजर आता है. अगले ही पल तीसरा शेर अपने साथियों को नदी के किनारे खड़ा देख रहा होता था, ताकि उसके साथियों को नदी को पार करने की हिम्मत मिल सके. वीडियो शेयर करने वाले पेज लेटेस्ट साइटिंग्स के अनुसार, अफ्रीकी शेर अपनी तैराकी क्षमताओं के लिए नहीं जाने जाते हैं और पानी में केवल तभी तैरते हैं, जब बेहद जरूरत स्थिति बनती है. इस वीडियो को अब तक 28 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker