अनोखे अंदाज में मिर्च बेच रहा था शख्स, देखने वालों की छूट गई हंसी, वीडियो वायरल…

इंटरनेट पर आजकल फूड आइटम्स को बेचने के अजब-गजब तरीके दिखाता वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बीते दिनों लाल-लाल तरबूज बेचते एक फ्रूट वाले का वीडियो वायरल हो रहा था तो वहीं अब मिर्ची बेचते एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. वीडियो क्लिप में सब्जी वाला हरी-हरी मिर्च बेच रहा है, लेकिन उसका तरीका इतना अनोखा है जो लोगों को खूब गुदगुदा रहा है. वीडियो 3 मिलियन से अधिक बार देखा जा रहा है.

‘मिर्चा खाओ, खाना न खाओ’

शिराज खान नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें शख्स अनोखे अंदाज में मिर्ची बेच रहा है. मिर्च भी कमाल की है, एकदम मोटी और फूली-फूली. मिर्ची वाला जोर-जोर से चिल्लाते हुए बोलता है ‘मिर्चा खाओ, खाना न खाओ, पेट भर पर मिर्चा आओ.. न खइओ तो पछतइयो, खाओ-खाओ आधा किलो खाओ..’. मिर्ची वाले का ये अंदाज देख आस-पास से गुजरते हुए लोग मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

लोग बोले- ऐसे लग रहा है गुलाब जामुन बेच रहे

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 1 लाख से अधिक लाइक्स आए हैं. वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मिर्चा बेच रहा है या गुलाब जामुन. दूसरे ने लिखा, अरे भाई आग लगा रखी है तुमने तो. तीसरे यूजर ने लिखा, कौन खाए इतना मिर्चा सुबह प्रॉब्लम होती है. एक अन्य यूजर ने लिखा, भाई मेरी हंसी नहीं रुक रही है. वहीं एक ने लिखा, खाओ मिर्चा, जाओ तिरछा.  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker