यूपी: अमरोहा-जोया रोड पर हुआ हादसा, जेएस कालेज के पूर्व प्राचार्य समेत दो की मौत
बाइक की टक्कर से जेएस कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. बीवी बरतरिया समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
यह हादसा शनिवार सुबह देहात थाना क्षेत्र में अमरोहा जोया रोड से रिंग रोड मोड़ पर हिल्टन स्कूल वाले तिराहे पर हुआ। जेएस डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. बीवी बरतरिया अमरोहा ग्रीन कालोनी के पास स्थित कृष्णा कुंज कालोनी में परिवार सहित रहते थे।
घर से टहलने के लिए निकले थे
शनिवार सुबह डा. बरतरिया टहलने के लिए घर से निकले थे। जब वह चौराहे पर पहुंचे तथा सड़क पार करने लगे तो उन्हें सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। इस बाइक को नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला नई बस्ती तलवार शाह निवासी अशरफ चला रहा रहा। जबकि उसका दोस्त पीछे बैठा था। अशरफ के परिवार में किसी महिला की तबीयत खराब है तथा वह एक निजी अस्पताल में भर्ती है।
दोनों युवक जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक से महिला के लिए ब्लड लेने जा रहे थे। अशरफ ने हेलमेट भी लगाया था।
मौके पर ही मौत
इस हादसे में डा. बरतरिया व अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस व मृतकों के स्वजन भी आ गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं।