उत्तर भारत में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने बारिश का अलर्ट किया जारी

मैदानी इलाकों में चमचमाती धूप निकलने वाली है लेकिन मौसम विभाग की मानें तो मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। खास तौर पर पश्चिमी हिमालयी और उत्तर पश्चिम भारत में बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की संभावना जताई गई है। 17 से 20 फरवरी के बीच कई जगहों पर तेज बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। दरअसल हिमालयी क्षेत्रों औऱ उत्तर भारत में ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। कई जगहों पर ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 

18 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। 19 से 20 फरवरी के बीच राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा 17 फरवरी को ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है। 

मौसम विभाग के मुताबिक ताजा पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से राजस्तान में भी मौसम करवट ले सकता है। भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा हनुमानगढ़, सीकर, दौसा, अलवर, टोंक, करौली, धौलपुर, जैसलमैर, फतेहपुर, भीलवाड़ा में भी बारिश की संभावना जताई गई है। 

कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में 18 फरवरी से एक बार फिर मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ 19 फरवरी को सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद एक बार फिर से बारिश हो सकती है। 20 और 21 फरवरी को उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 19 फरवरी को कानपुर,उन्नाव सीतापुर, हरदोई में मौसम बदल सकता है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भी बारिश हो सकती है। कई जगहों पर बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना है। 

मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर  लद्दाख,हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मध्यम बारिश के अलावा बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में एक बार फिर ठंड में इजाफा होने के आसार हैं। राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम साफ रहेगा लेकिन तेज हवाएँ चल सकती हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker