Hero MotoCorp ने Mavrick को किया पेश, जानिए इसकी खासियत…
Hero MotoCorp और Harley-Davidson की साझेदारी से बनाई गई x440 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इसी बाइक का देसी संस्करण हीरो की ओर से 23 जनवरी को पेश किया जाएगा।
कंपनी इसे Hero Mavrick के नाम से पेश करेगी। आइए, ब्रांड की इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल के बारे में जान लेते हैं।
Hero Mavrick के स्केच में क्या दिखा?
Hero ने Mavrick के स्केच को ऑफिशियली रिवील किया है। इसमें एक चौड़ी वन-पीस सीट का पता चलता है, जो बाइक के सामने की ओर पतली होती है और थोड़ी अतिरिक्त कुशनिंग की कीमत पर बाइक को छोटे पैरों वाले राइडर्स के लिए अधिक सुलभ बना सकती है।
डिजाइन
मावरिक 440 को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। इन बाइक्स ने सिंगल-सिलेंडर इंजन से आने वाले सिंगल एग्जॉस्ट को स्पोर्ट किया है।
इनमें आगे और पीछे डिस्क ब्रेक और ट्विन शॉक रियर सस्पेंशन और एक ट्रेलिस फ्रेम के साथ अलॉय के रिम दिए गए हैं।
इंजन
23 जनवरी को भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली Hero की ये फ्लैगशिप बाइक Harley-Davidson X440 के साथ अपनी अंडरपिनिंग साझा करेगा।
हीरो मैवरिक में 440 सीसी का ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 27 bhp की अधिकतम पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हालांकि, मैवरिक की स्पेसिफिकेशन के हिसाब से इसे रिट्यून किया जा सकता है।