MP में बदला मौसम का मिजाज, कड़ाके की ठंड में तेज बारिश, इन इलाकों में IMD ने अलर्ट किया जारी

मध्यप्रदेश में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उज्जैन संभाग में आज सुबह सर्दी के सीजन की पहली और तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले अगले दो दिनों में एमपी में आंधी-तूफान के साथ बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, राजधानी भोपाल में बूंदाबांदी के साथ बुधवार की सुबह ठंडी हवाओं के आगोश में थी तो वहीं आसमान में बादलों का डेरा लगा रहा। जिससे शहर भर में कोहरा और धुंध छाई हुई है। सर्दियों के इस सीजन में जहां मंगलवार को ठंड का दौर शुरू हुआ वहीं बुधवार को भी बारिश ने भी लोगों को कंपकंपाने को मजबूर कर दिया। सर्द हवाओं के कारण दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।  मंगलवार को प्रदेश के ग्वालियर समेत 6 शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री से कम रहा। इनमें शिवपुरी सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 14 डिग्री दर्ज किया गया तो ग्वालियर में 14.4 डिग्री रहा। 

वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम विभाग ने देर शाम तक में अशोकनगर, गुना और आगर में आकाशीय बिजली की गरज-चमक के साथ आंधी चलने का अनुमान जताया है। उज्जैन संभाग में भी बुधवार सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गई थी। फिलहाल बारिश रुकी हुई है और कड़ाके की सर्दी हो रही है। बारिश के साथ चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को घर से बाहर ही नहीं निकलने दिया। लोग अब तक घरों से बाहर नहीं निकले हैं। वहीं कई इलाकों लोग अलाव जलाकर उसके पास बैठे है और तापते नज़र आ रहे है। राजधानी भोपाल में बूंदाबांदी और उज्जैन संभाग में तेज बारिश के बाद मौसम विभाग ने इन शहरों में भी ठंडी हवाओं के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। 

बुधवार को एमपी की राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री, इंदौर में 26.9 डिग्री, जबलपुर में 27.7 डिग्री और उज्जैन में पारा 24 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को शिवपुरी प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 24 डिग्री पहुंच गया। रायसेन, दमोह, सतना, रीवा, सागर, शाजापुर, पचमढ़ी,और रतलाम में पारा 25 डिग्री से कम रहा। सबसे ज्यादा तापमान खंडवा में 29.8 डिग्री दर्ज किया गया। और सबसे कम तापमान टीकमगढ़ में 16 डिग्री, नौगांव में 16.4 डिग्री, खजुराहो में 16.6 डिग्री, गुना में 16.8 डिग्री तापमान रहा। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker