MP में हिट एंड रन कानून का विरोध, 20 ड्राइवर्स के लाइसेंस हुए रद्द, RTO ने 190 की लिस्ट बनाई

देशभर में हिट एंड रन कानून का जमकर विरोध हो रहा है जिसे लेकर बस-ट्रक ड्राइवर ने हड़ताल की थी, जिसे सरकार से बातचीत के बाद वापस ले लिया गया। पिछले दो दिनों से चल रही हड़ताल से देश भर में कोहराम मचा रखा था। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार को हड़ताल खत्म कराने के निर्देश दिए। दो याचिकाओं पर मंगलवार को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने कहा की हड़ताल को तुरंत खत्म करवाया जाए। सरकार परिवहन बहाल करवाए। दो दिनों से चल रही हड़ताल का असर जरूरी सेवाओं पर दिख रहा है। ड्राइवर्स की हड़ताल के चलते भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन,ग्वालियर सहित अन्य जिलों में दूध से लेकर सब्जी और किराना सप्लाई कम हुई है। ज्यादातर शहरों में सब्जियां महंगी हो गईं। स्कूल-कॉलेज बसें बंद रहीं। 

मुख्यमंत्री के गृह जिले उज्जैन के घट्टिया में स्थित गैस प्लांट के ड्राइवरों द्वारा एक जनवरी से हड़ताल जारी है, इसके चलते प्लांट से गैस सिलेंडरों को नही ले जाया जा रहा है। इस प्लांट से पचास हजार गैस सिलेंडर रोजाना उज्जैन संभाग सहित 16 जिलों का सप्लाई किए जाते हैं। वहीं ड्राइवरों को एडीएम, एडीशनल एसपी, एसडीओपी, एसडीएम, आरटीओ, खाद्य व प्लांट अधिकारी समझाइश देने पहुंचे पर उसका कोई हल नहीं निकला। ऐसे में एक्शन लेते हुए आरटीओ ने 20 लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं ओर 190 लोगों की लिस्ट बनाई गई है। 

उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने ड्राइवर यूनियन के पदाधिकारियों को बुला कर चर्चा की ओर समझाइश दी है। दूसरी ओर इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के गैस प्लांट पर भी ड्राइवरों की हड़ताल का असर दिखा। ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल के चलते गैस सिलेंडर की गाड़ी बाहर नहीं निकली, प्लांट अधिकारियों ने ड्राइवरों से गाड़ी जमा कराने को कहा। साथ ही सहयोग नहीं करने पर उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की बात कही है। प्रशानिक अधिकारियों ने सभी ड्राइवरों को अपनी गाड़ी की चाबी जमा कराने का निर्देश दिया। ड्राइवरों का कहना है कि हम चाबी देने को तैयार हैं पर पहले हम सबकी बची हुई सैलरी दी जाए। ड्राइवरों को समझाने के लिए एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी, प्लांट के अधिकारी, ओर उज्जैन से उच्च अधिकारी पहुंचे पर कोई फायदा नहीं हुआ।

उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि खाद्य आपूर्ति और गैस सिलेंडर नहीं पहुंचने के कारण 20 ड्राइवर्स के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं 190 की लिस्ट बना ली गई है। जल्द ही इन पर भी कार्रवाई की जाएगी। इन्हें नोटिस दिए जाएंगे और उनके क्षेत्र में अनाउंसमेंट करवाकर ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। उज्जैन के कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि कुछ ड्राइवर जो गैस सिलेंडर लेकर इंदौर जाते हैं उनके कुछ इश्यूस है जिन्हें समझाइश दी जा रही है। इसमे कुछ लोग जो जान बूझकर भड़काने का प्रयास कर रहे थे ऐसे ड्राइवर को ब्लैकलिस्ट किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker