ट्रेन में हीरो बनकर सोने का जुगाड़ बना रहा था शख्स, जमीन पर धड़ाम से, देखें वीडियो

ट्रेन में सफर करते वक्‍त तरह-तरह के लोगों से भेंट मुलाकात होती है. कई बार कुछ ऐसा वाकया भी हो जाता है जो जीवन भर हमें गुदगुदाता रहता है. ऐसे मजेदार किस्‍सों के लिए इंडियन रेलवे का सफर आम लोगों के बीच खास हो जाता है. ऐसा ही एक मजेदार वाकया बिहार से गुजर रही एक ट्रेन में देखने को मिला. इस वीडियो में एक इंसान अपने सोने का जुगाड़ बना रहा है और उसके कमाल के तरकीब को देखकर आसपास के लोग वीडियो भी बना रहे हैं. हालांकि उसका ये तरकीब सफल नहीं होता और वह धड़ाम से नीचे गिर जाता है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारतीय रेलवे के एक जनरल बॉगी में खचाखच भीड़ है और बैठने तक की जगह नहीं है. लोग चलती ट्रेन में आराम करते दिखते हैं कि तभी एक इंसान चादर लेकर आता है और रात गुजारने के लिए पैसेज एरिया में चादर से झूला बनाने की कोशिश करता है. उसके इस जुगाड़ को देखकर पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आता, लेकिन फिर कुछ ही देर में कुछ लोग उसके दिमाग की बड़ाई करने लगते हैं. वह जैसे तैसे चादर के दोनों छोड़ को ट्रेन की ऊपरी सीट के रोड में बांधकर झूला बना लेता है और उस झूले में घुसने लगता है. यही नहीं, वह झुला बनाकर उसमें चढ़ने में सफल भी हो जाता है, लेकिन सेकेण्ड भर में चादर फटती है और वह धड़ाम से नीचे गिरता है. लोग हंस हंसकर लोटपोट होने लगते हैं जबकि पास बैठी औरतें उसे ताना मारती रहने लगती हैं.

बेकार गई सारी मेहनत

इस तरह उसकी सारी मेहनत बेकार हो जाती है. इस वीडियो को ‘बिहार से हैं’ नाम के पोर्टल से डाला गया है और इस फोटो को अबतक 66.6 हजार लोगों ने देखा है. वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो पर कई लोग कमेंट भी लिख रहे हैं और प्रशासन की टांग खींच रहे हैं. किसी ने लिखा है कि ‘यह बिहार में अमृत काल है क्‍या मोदी जी?’   

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker