बंदर के हाथ में आया धारदार हथियार, गुस्से में मालिक पर करने लगा हमला, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता रहता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से दंग हो जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम हैरान हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखा जा सकता है कि एक शख्स बंदर को नचा रहा था. तभी वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर के हाथ में तेज हथियार आ जाता है. हथियार आते ही बंदर को गुस्सा आ जाता है और मालिक पर बार-बार हथियार से वार करने लगता है. ऐसा लगता है कि वो काफी गुस्से में है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को चिंता हो रही है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बंदर के हाथ में धारदार तेज हथियार मिल जाता है. तेज हथियार मिलने के बाद बंदर काफी खतरनाक हो जाता है. बार-बार वो मालिक पर ही हमला करने लगता है. इस बंदर की हरकत देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं. लोग कमेंट कर चिंता कर रहे हैं. हो सकता है कि बंदर नाच में ये एक गेम हो. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को crazyclipsonly नाम के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को 67 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही खतरनाक वीडियो है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यह बंदर काफी खतरनाक है.