शेरवानी पहने दूल्हे मियां ने अपने डांस से मचाया धमाल, देंखे वीडियो…
रील्स के इस जमाने आपको कहीं भी कैसे भी डांस के दीवाने थिरकते दिख ही जाएंगे. सोशल मीडिया ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है, जिसमें कभी कोई चलती मेट्रो में ठुमके लगाते नजर आ रहा है, तो कभी कोई ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर अपने जबरदस्त डांस से पब्लिक का ध्यान खींच रहा है. कभी शादी में बाराती नागिन डांस पर बलखाते नजर आते हैं, तो कभी दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर धूम मचाते दिखाई पड़ते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक शेरवानी पहने दूल्हे ‘मियां’ बड़े ही जोश में ‘लैला में लैला कैसी हूं लैला’ गाने पर डांस कर के तहलका मचा रहा है.
दूल्हे ने किया तगड़ा डांस
इस वायरल वीडियो में दूल्हे मियां का एनर्जेटिक डांस देखते ही बन रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शेरवानी पहने ये शख्स अपने अतरंगी डांस स्टेप्स से कैसे धूम मचा रहा है. इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग शख्स के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी है, जो वीडियो पर खूब मौज लेते हुए चटकारे ले रहे हैं. वीडियो देख चुके कुछ यूजर्स का कहना है कि, भाई थम जा.
दूल्हे राजा का डांस वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो rajat.write नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर ज्यादातर लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है. एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. यही वजह है कि, वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.