CPI की रैली में तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर बोला हमला, जानिए क्या कहा…
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। भाकपा (CPI) की भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली में अपने भाषण के दौरान तेजस्वी ने भारत सरकार पूंजिपतियों की सरकार है। केवल दो-तीन लोगों के लिए काम कर रही है। तेजस्वी ने सवालिया लहजे में पूछा कि एक काम बता दीजिए जो बीजेपी ने किया होगा? अब इनको महंगाई डायन नहीं दिखती है, महबूबा और भौजाई लगती है। तेजस्वी ने कहा कि गरीब आदमी क्या खाएगा? बिहार में रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि दो साल भाजपा ने बर्बाद कर दिया। नहीं तो हमलोग 10 लाख नौकरी दे दिए होते। उन्होंने कहा कि 14-15 माह में ही चार लाख नौकरी निकाल चुके हैं। 1 लाख 20 हजार को आज नियुक्ति पत्र आज दे रहे हैं। आने वाले समय में 10 लाख नौकरी देने का काम करेंगे। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग तलवार बांट रहे हैं, हम कलम और नौकरी बांट रहे हैं। अब आपलोगों को तय करना है कि वोट किसको देना है।
उन्होंने कहा कि जहां भाजपा सत्ता में नहीं है वहां ईडी, सीबीआई की छापेमारी करवा रही है। इससे घबड़ाना नहीं है। हमलोगों ने बिहार से इन्हें खदेड़ा है। सबलोग एकजुट होकर देश की सत्ता से भी खदेड़ देंगे। तेजस्वी ने कहा कि बिहार ने जातीय गणना कराकर ऐतिहासिक काम किया है। अब इसके आधार पर गरीबों, पिछड़ों के लिए योजनाएं बनाएंगे। हमलोग अपना वादा पूरा कर रहे हैं।