Hero Premia डीलरशिप पर मिलेंगी हीरो की प्रीमियम टू-व्हीलर्स, यहां खुलेगा पहला एक्सपीरिएंस सेंटर

होरो पिछले कुछ सालों से अपने प्रीमियम प्रोडक्ट को लेकर तेजी से काम कर रहा है। यही वजह है कि हीरो ने हार्ले डेविडसन के साथ मिलकर एक मोटरसाइकिल उतारी है, वहीं करिज्मा को भी हाल ही में लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में होरो के पास विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। इन तीनो व्हीकल को अब कंपनी Hero Premia डीलरशिप के माध्यम से बेचेगी।

पहले डीलरशिप का हुआ उद्घाटन

हीरो मोटोकॉर्प ने केरल के कालीकट में अपनी पहली प्रीमियम डीलरशिप ‘हीरो प्रीमिया’ का उद्घाटन किया है। कालीकट में ऑटो हब में स्थित हीरो प्रीमिया अपने ग्राहकों को प्रीमियम बिक्री और सेवा का अनुभव देगा।

Hero Karizma XMR

Hero MotoCorp ने हाल ही में अपने बहुप्रतीक्षित प्रोडक्ट Karizma XMR 210 को 172900 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। बाद में इसके कीमतों में कंपनी थोड़ी बहुत संसोधन भी किए हैं। इस बाइक में आक्रामक स्टाइल है, जो इसे देखने में आकर्षक बनाती है। इसे इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्प और स्लीक दिखने वाले एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं।

Hero Karizma XMR 210 में आक्रामक स्टाइल है, जो इसे देखने में आकर्षक बनाती है। इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्प और स्लीक दिखने वाले एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। टर्न इंडिकेटर्स और टेललैंप भी एलईडी टच के साथ आते हैं। स्पोर्टी बाइक में थोड़ा उठा हुआ एडजस्टेबल फ्रंट विंड गार्ड है, जबकि स्कल्पटेड और चंकी फ्यूल टैंक इसे एक मस्कुलन फील देता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker