ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल- ऐसा कौन सा जीव है, जो जन्म से लेकर मृत्यु तक सोता ही नहीं है?
जवाब – चींटी जन्म से लेकर मृत्यु तक नहीं सोती.
सवाल – भारत के किस शहर को खुशबुओं का शहर कहा जाता है?
जवाब – उत्तर प्रदेश में स्थित कन्नौज को ‘इत्र नगरी’ या ‘खुशबुओं का शहर’ कहा जाता है.
सवाल – सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश कौन सा है?
जवाब – पूरी दुनिया में भारत ही सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है. भारत वैश्विक उत्पादन का 22 प्रतिशत उत्पादन करता है. इसके बाद दूध का उत्पादन में अमेरिका, चीन, पाकिस्तान और ब्राजील का नंबर आता है.
सवाल – चने में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
जवाब – काले चने में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन डी, फॉस्फोरस, पोटैशियम, मैग्नीशियम के तत्व पाए जाते हैं. भीगे चने खाने से दिल की सेहत दुरुस्त होती है और ये बॉडी के लिए एनर्जी बूस्टर का काम करते हैं.
सवाल – दुनिया की पहली घड़ी किस देश में बनाई गई थी?
जवाब – दुनिया की सबसे पहली घड़ी का नाम पोमैंडर वॉच ऑफ 1505 (वॉच 1505) है. इसे जर्मन के अविष्कारक पीटर इंग्लैंड ने बनाया था. पीटर को ही दुनिया की पहली घड़ी का निर्माता कहा जाता है. जर्मनी में बनाई गई इस पहली घड़ी का डिजाइन सेब के आकार का था.
सवाल – दुनिया में सबसे ज्यादा डॉक्टर किस देश में हैं?
जवाब – दुनिया में सबसे ज्यादा डॉक्टर भारत में हैं.
सवाल – दुनिया का सबसे दुखी जानवर कौन सा है?
जवाब – दुनिया का सबसे दुखी जानवर पोलर बियर है.
सवाल – समुद्र का राजा किसे माना जाता है ?
जवाब – मगरमच्छ को समुद्र का राजा माना जाता है.
सवाल – ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है?
जवाब – ‘बिच्छू’ ही वो एकमात्र ऐसा जीव है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है.