भारत में किस जानवर को खरीदना जुर्म है?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री कहां झंडा फरहराते हैं?
जवाब 1 – 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फरहराते हैं.
सवाल 2 – भारत में किस जानवर को खरीदना जुर्म है?
जवाब 2 – भारत में शेर को खरीदना जुर्म है.
सवाल 3 – ज्यादा तेल खाने से इंसान को कौन सी बीमारी हो सकती है?
जवाब 3 – ज्यादा तेल खाने से इंसान को कब्ज हो सकती है.
सवाल 4 – भारत का सबसे साफ सुथरा शहर कौन सा है?
जवाब 4 – भारत का सबसे साफ सुथरा शहर इंदौर है.
सवाल 5 – पांच नदियों की भूमि किस राज्य को कहा जाता है?
जवाब 5 – पांच नदियों की भूमि पंजाब को कहा जाता है.
सवाल 6 – मैं हूं हरी मेरे बच्चे काले, मुझे छोड़ मेरे बच्चे खा ले ?
जवाब 6 – इसका जवाब इलायची है जिसके कवर हरा और बीज काले होते हैं.
सवाल 7 – गुलाबी शहर किसे कहा जाता है?
जवाब 7 – जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है.
सवाल 8 – लड़कियों की शर्ट के बटन लेफ्ट साइड और लड़कों के राइट साइड क्यों होते हैं?
जवाब 8 – गार्जियन की रिपोर्ट में फैशन के क्षेत्र के हिस्टोरियंस के हवाले से इसके बारे में जानकारी दी गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, एक कारण ये हो सकता है कि महिलाएं बच्चों को स्तनपान करवाते वक्त अक्सर उन्हें लेफ्ट साइड में रखती हैं. ऐसे में उनके लिए लेफ्ट साइड के बटन को खोलने और बंद करने में ज्यादा आसानी होती है.