मुंबई की लोकल ट्रेन में शख्स ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, लोगों ने दिया ये रिएक्शन…
सोशल मीडिया प इन दिनों ‘रीलबाजों’ के एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले मुंबई की लोकल ट्रेन में एक लड़की बेली डांस करती नजर आई थी, जिसका वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हुआ था. अब एक बार फिर ऐसा ही वीडियो इन दिनों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो की खास बात यह है कि, इसमें दिख रहा शख्स हूबहू सलमान खान की तरह लग रहा है, जिसे पहली नजर में देखकर कोई भी धोखा खा जाए. वीडियो में शख्स मुंबई की लोकल ट्रेन में अपने जबरदस्त डांस से गर्दा उड़ा रहा है.
यूं तो मशहूर अभिनेताओं की कई लोग नकल उतार कर पैसा कमाते हैं. कोई उनकी तरह आवाज निकालकर, तो कोई उनकी तरह लुक लेकर पब्लिक का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान जैसा दिख रहा एक शख्स मुंबई की लोकल ट्रेन में उन्हीं की तरह डांस करते हुए लोगों का मनोरंजन कर रहा है. वीडियो में दिख रहा शख्स 2009 में आई मूवी ‘वांटेड’ वाले सलमान खान की याद दिला रहा है. वीडियो में शख्स लोकल ट्रेन के अंदर साल 2005 में आई फिल्म नो एंट्री के ‘नो एंट्री-इश्क दी गली विच’ गाने पर गजब की परफोर्मेंस देता नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @mumbaimatterz नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें फुल सलमान खान का गेटअप किया यह शख्स नीले रंग की टी-शर्ट और काले रंग की डेनिम जींस में नजर आ रहा है. इस दौरान वह हाथ में गोल्डन घड़ी और ब्रेसलेट के साथ-साथ सिर पर रूमाल भी बांधे हुए है, जिसे देखकर कोई भी कंफ्यूज हो जाए.
वीडियो देख चुके कुछ लोग जहां शख्स की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो शख्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 52 सेकंड के इस वीडियो को अब तक चार लाख 37 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ‘धारावी की सलमान खान.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘धीमी आंच पर पकाया हुआ सलमान खान.