क्या आप जानते ऐसा कौन सा जानवर है जिसका दूध पीने से मनुष्य मर जाता है?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – मनुष्य का ऐसा कौन सा अंग है जो मरने के बाद भी बढ़ता है?
जवाब 1 – बाल और नाखूल इंसान के मरने के बाद भी बढ़ते हैं.
सवाल 2 – शरीर का कौन सा अंग है जो जन्म से लेकर मृत्यु तक नहीं बढ़ता है?
जवाब 2 – केवल आंख ही हो अंग है जो कभी नहीं बढ़ती है.
सवाल 3 – मरने के बाद दिल कितनी देर तक जिंदा रहता है?
जवाब 3 – हार्ट को मौत के अगले 4 से 6 घंटे के भीतर दूसरे मरीज तक पहुंचाया जाता है. ठीक इसी तरह किडनी 72 घंटे और लीवर 8 से 12 घंटे तक जिंदा रहता है.
सवाल 4 – ऐसा कौन सा जानवर है जिसका दूध पीने से मनुष्य मर जाता है?
जवाब 4 – शेरनी ही एक ऐसा जानवर है जिसका दूध पीने से इंसान मर सकता है.
सवाल 5 – ऐसा कौन सा जानवर है जो 2 साल बिना खाए पिए रह सकता है?
जवाब 5 – बिना खाए पिए भी कई साल तक आसानी से जीवित रह सकते हैं. इन्हीं दुर्लभ जीवों में से एक है सेलमैंडर. पानी के अंदर मौजूद गुफाओं में रहने वाले इस क्रिएचर की वैज्ञानिकों ने खोज की.
सवाल 6 – बिना खाए पिए कौन सा जीव पूरी जिंदगी रह सकता है?
जवाब 6 – उस जीव का नाम है जुगनू, जो बिना खाए-पिए पूरी जिंदगी जिंदा रहता है.
सवाल 7 – ऐसा कौन सा जानवर है जिसका दूध नहीं फटता है?
जवाब 7 – बता दें कि ऊंटनी का दूध कभी नहीं फटता है.
सवाल 8 – किस जानवर के दूध का कभी दही नहीं जमता है?
जवाब 8 – ऊंटनी के दूध का कभी दही नहीं जमता है.