उत्तराखंड के इन इलाकों में IMD बारिश की जताई संभावना, पहाड़ी जिलों में येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तेज दौर होने की संभावना है। वहीं देहरादून, बागेश्वर एवं नैनीताल जिलों समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। पहाड़ी जिलों के येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सोमवार को देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन ज्यादा 33 डिग्री, पंतनगर में 34.6 डिग्री, मुक्तेश्वर में 21 और नई टिहरी में 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 22 सितंबर तक ऐसा मौसम रहने की संभावना है।
उधर, सोमवार को उत्तरकाशी में 32, सोंग में 30, नैनीताल में 28.5, ऋषिकेश के नीलकंठ में 24.5, कांडा में 21, चौखुटिया में 19, श्रीनगर में 17.5, श्रीनगर में 5.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। मसूरी में भी दोपहर के समय बारिश हुई।