द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों ने विधायक के खिलाफ निकाला जुलूस

कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और बीटी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक के बीच हुए विवाद में सोमवार को कॉलेज के छात्र भी कूद गए। सैकड़ों छात्रों ने सड़क पर उतरकर द्वाराहाट विधायक के खिलाफ जुलूस निकाला। छात्रों ने कॉलेज के सामने नेशनल हाईवे पर धरना भी दिया।

द्वाराहाट विधायक की अभद्रता के विरोध में बीटी इंजीनियरिंग कॉलेज के सैकड़ों छात्र सुबह करीब नौ बजे गोचर तिराहे पर धरने पर बैठ गए। इससे गोचर, रानीखेत और द्वाराहाट के मार्ग का यातायात बाधित हो गया। धरने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अफसर तत्काल मौके पर पहुंच गए। कुछ समय बाद छात्र धरने से तो उठ गए, लेकिन उन्होंने विधायक के खिलाफ नारेबाजी जारी रखी।

छात्रों ने विधायक पर दबंगई का आरोप लगाते हुए विधायक का पुतला फूंका। साथ ही गवर्नर को ज्ञापन भेजकर आरोपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बर्खास्तगी की मांग की। छात्रों के प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी फौरन ही दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। हालांकि छात्रों को शांत कराने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार विधायक बिष्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग को इंजीनियरिंग कॉलेज के कर्मचारियों का भी साथ मिला। कर्मचारियों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार किया। इससे कॉलेज में काम काज पूरी तरह ठप रहा। कर्मचारियों का कहना था कि विधायक ने कॉलेज परिसर में घुसकर निदेशक से अभद्रता की। इससे कॉलेज के अन्य कर्मियों में भी दहशत का माहौल है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker