Maruti Suzuki भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 5 नई कारें, देंखे लिस्ट…
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अगस्त 2023 में बिक्री के मामले में पहले पायदन पर रही है। अगर देश में बिकीं टॉप-10 कारों की बात की जाए तो उसमें 8 गाड़ियां मारुति की हैं। लगातार बढ़ रही लोकप्रियता के साथ मारुति सुजुकी साल 2025 तक इंडियन मार्केट में 5 नई कार पेश करने वाली है। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।
Maruti Suzuki eVX
Maruti Suzuki eVX कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट होने वाली है। Maruti Suzuki eVX अभी अपने डेवलपमेंट फेज में है और इसे 2025 की पहली या दूसरी तिमाही के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक टाइमलाइन अभी तक अभी तक नहीं घोषित की है।
ये एक 5-सीटर एसयूवी होगी, जिसमें 60kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित डुअल मोटर सेटअप मिलेगा और ये आपको 550 किमी तक की अनुमानित रेंज देगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट की उम्मीद की जा सकती है।
New Gen Swift और Dzire
मारुति सुजुकी अपनी Swift और Dzire को नया अवतार देने के लिए तैयार है। हालांकि, दोनों कारों के पूरे सिल्हूट को पहले जैसा ही रखा जा सकता है। इन्हे फिर से डिजाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर के साथ-साथ थोड़े अपडेटेड हेडलैंप और टेललाइट्स दिए जा सकते हैं। ये उसी 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आएंगी जो 90PS की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। उम्मीद है कि इनमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक को शामिल किया जाएगा।
Swift Hybrid और Dzire Hybrid
इन कारों का डिजाइन और इंटीरियर आगामी स्विफ्ट और डिजायर जैसा ही होने वाला है। हालांकि कंपनी इनके हाइब्रिड वर्जन को अलग करने के लिए डिजाइन में छोटे-मोटे बदलाव कर सकती है। इसमें बैटरी पैक के साथ 1.2-लीटर NA इंजन से जुड़ी एक इलेक्ट्रिक मोटर होगी।