मुंबई से सटे इलाकों में 2 अक्टूबर तक ट्रेन सेवाएं रद्द, इन लाइनों पर नहीं चलेगी लोकल, जानिए वजह…

मुंबई से सटे इलाकों में कुछ लाइनों पर 2 अक्टूबर तक लोकल ट्रेन सेवाएं रद्द रहेंगी। दरअसल वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए पनवेल स्टेशन से गुजरने वाली दो नई अप और डाउन लाइनों पर निर्माण जारी है। इसी के मद्देनजर कई लोकल ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया गया है या शॉर्ट-टर्मिनेट कर दिया गया है।

सीएसएमटी-पनवेल (हार्बर) और ठाणे-पनवेल (ट्रांस-हार्बर) उपनगरीय रेलवे लाइनों पर प्रतिबंध 2 अक्टूबर तक प्रभावी रहेंगे। सेंट्रल रेलवे के अनुसार, 18 अगस्त से पनवेल स्टेशन यार्ड पर 3-4 घंटे तक चलने वाले नाइट ब्लॉक लगाए गए थे। अब 11 सितंबर से इन नाइट ब्लॉक की अवधि बढ़कर रोजाना रात 12.30 बजे से सुबह 5.30 बजे तक पांच घंटे हो जाएगी और 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके चलते, सीएसएमटी-पनवेल (हार्बर) कॉरिडोर पर अप और डाउन लाइनों पर 24 ट्रेन सेवाएं रद्द या शॉर्ट-टर्मिनेट रहेंगी। इसी तरह, ठाणे-पनवेल (ट्रांस-हार्बर) नेटवर्क पर 13 सेवाएं रद्द कर दी गई हैं या शॉर्ट-टर्मिनेट कर दी गई हैं। सेंट्रल रेलवे ने कहा कि समर्पित माल गलियारा रेलवे की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसका उद्देश्य माल ढुलाई और माल की तेजी से आवाजाही की अनुमति देकर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। 

वर्तमान में दो डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर काम चल रहा है। एक लुधियाना से सोननगर तक ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर है जिसकी लंबाई 1,337 किमी है। 1,150 किमी (86%) हिस्से पर काम पूरा हो चुका है। दूसरा है वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) है। इसकी लंबाई दिल्ली के पास दादरी से जवाहरलाल नेहरू पोर्ट टर्मिनल (JNPT) तक 1,506 किमी है। इस खंड के 1,046 किमी (70%) हिस्से पर काम पूरा हो चुका है।  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker