महाराष्ट्र: सतारा हिंसा के दो दिन बाद शांतिपूर्ण हालात, इंटरनेट सेवा अभी भी बंद, 23 आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के सतारा जिले के पुसेसावली गांव में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के दो दिन बाद यानी मंगलवार को हालात नियंत्रण में है। हालांकि, एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं अभी भी निलंबित हैं। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा के बीच एक की मौत हो गई। वहीं, 10 लोग घायल हो गए। 

पश्चिमी महाराष्ट्र में सतारा जिला मुख्यालय से लगभग 45 किमी दूर स्थित गांव में पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी कड़ी निगरानी रख रही है। 

सोशल मीडिया पर एक ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट को लेकर मचा बवाल

सोशल मीडिया पर एक ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट को लेकर रविवार रात दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। पुलिस ने इस मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि झड़प के दौरान दंगाइयों ने कुछ घरों और वाहनों को भी आग लगाया। सोमवार को एक अधिकारी ने बताया कि आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के सिलसिले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं है।

गांव में की गई कड़ी सुरक्षा

सतारा पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को कहा, पुलिस गांव में कड़ी सुरक्षा बरत रही है। स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने की जांच चल रही है। कुछ संगठनों ने मंगलवार को सतारा शहर में ‘मूक मार्च’ निकालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और रैली को शनिवार तक स्थगित करने का अनुरोध किया है।

धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद

पुलिस उपाधीक्षक किरणकुमार सूर्यवंशी ने कहा, ‘कुछ संगठनों ने पुलिस की पूर्व अनुमति के बिना सतारा शहर में मौन मार्च आयोजित करने का प्रयास किया। चूंकि धारा 144 (सार्वजनिक रूप से चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध) पहले से ही लागू है, हमने आयोजकों से स्थिति में सुधार होने पर मार्च निकालने के लिए कहा है। 

कौन-कौन सी लगी धारा?

भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या की सजा) के साथ-साथ दंगे से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट के संबंध में आईपीसी की धारा 295ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया था और कथित तौर पर इसे अपलोड करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker